भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई इस पर आगे का फैसला जल्द ही लेगा। हालांकि, अब तक खेले गए 57 मुकाबलों में कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है। इन्हीं में से एक हैं प्रियांश आर्य, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह ले सकते हैं।

IPL 2025 में प्रियांश आर्य का धमाका

17 वर्षीय प्रियांश आर्य ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्हें मेगा ऑक्शन में 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, और उन्होंने इस रकम को पूरी तरह सार्थक साबित किया है। अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में वह 194.85 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 417 रन बना चुके हैं। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें अगली पीढ़ी का मैच विनर साबित कर दिया है।

Priyansh Arya made a 39-ball hundred, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Mullanpur, April 8, 2025

एक ओवर में 6 छक्के मार चुके हैं प्रियांश

प्रियांश के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है – उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 50 गेंदों पर 120 रन की तूफानी पारी खेली थी। पूरे सीजन में उनके बल्ले से 198.69 की स्ट्राइक रेट से 608 रन निकले, जिसमें 43 छक्के शामिल थे। यही कारण रहा कि दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब जैसी टीमें उन्हें खरीदने के लिए ऑक्शन में भिड़ गई थीं।

Shikhar Dhawan से गहरा नाता

प्रियांश आर्य का भारत के पूर्व ओपनर Shikhar Dhawan से भी खास कनेक्शन है। Shikhar Dhawan दिल्ली प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स के सह-मालिक हैं, और प्रियांश इसी टीम का हिस्सा रहे हैं। क्रिकेट की बारीकियों को धवन से सीखने के बाद प्रियांश अब IPL के मंच पर सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। Shikhar Dhawan खुद पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं, ऐसे में प्रियांश की प्रतिभा पर उन्हें भी गर्व महसूस हो रहा होगा।

Read Also: क्या विराट कोहली ने अपने ही हाथों से खुद के वर्षों पुराने सपने का गला घोंटा? जानिए क्या है पूरा मामला!