Priya Saroj Net Worth: रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज के पास है कितनी दौलत? सोना-चांदी लेकर जानें सब

रिंकू सिंह की मंगेतर और सांसद Priya Saroj के पास कितनी संपत्ति है? जानिए चुनावी हलफनामे के अनुसार उनका कैश, बैंक बैलेंस और ज्वेलरी का पूरा ब्योरा।

iconPublished: 08 Jun 2025, 07:02 PM
iconUpdated: 08 Jun 2025, 07:06 PM

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और उत्तर प्रदेश की मछलीशहर से सांसद Priya Saroj की सगाई आज ही लखनऊ के एक होटल में धूमधाम से हुई। इस सगाई समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Image

ऐसे में रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया सरोज को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है खासकर उनकी संपत्ति को लेकर। कई लोग जानना चाहते हैं कि युवा सांसद के पास कितनी दौलत है। इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

हलफनामे में घोषित की गई कुल संपत्ति

संसदीय चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, Priya Saroj के पास कुल 11 लाख 25 हजार 719 रुपये की संपत्ति है। यह जानकारी चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और उसी के आधार पर उनकी संपत्ति का पूरा ब्योरा सामने आया है।

कैश, बैंक बैलेंस और ज्वेलरी का पूरा ब्योरा

हलफनामे के मुताबिक, Priya Saroj के पास नकद के रूप में 75,000 रुपये मौजूद हैं। बैंक खातों की बात करें तो केनरा बैंक में उनके खाते में 8,719 रुपये और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 10,10,000 रुपये जमा हैं। यानी उनका कुल बैंक बैलेंस 10 लाख 18 हजार 719 रुपये है। इसके अलावा उनके पास 5 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 32,000 रुपये बताई गई है।

Priya Saroj के पास नहीं है कोई गाड़ी, बीमा या निवेश

हलफनामे में यह भी साफ किया गया है कि प्रिय सरोज के पास न तो कोई वाहन है, न बीमा पॉलिसी, न ही शेयर या बॉन्ड में कोई निवेश। उन्होंने किसी को कोई पर्सनल लोन भी नहीं दिया है। कुल मिलाकर, उनकी संपत्ति सादगी भरी है लेकिन पूरी तरह पारदर्शी, जो उनकी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि और ईमानदारी को दर्शाती है।

Also Read- AUS vs SA WTC Final 2025: अगर ड्रॉ हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा विजेता? जानें

Follow Us Google News