किसी भी खिलाड़ी के करियर में बुरा दौर जरूर आता है, लेकिन वह समय ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस बात को बखूबी साबित कर दिया है। आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ ने अब मुंबई टी-20 लीग में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है और यह साबित कर दिया है कि अभी भी उनके बाजूओं में बड़ी-बड़ी पारी खेलने की क्षमता बची हुई है।
मुंबई टी-20 लीग 2025 का 19वां मुकाबला नॉर्थ मुंबई पैंथर्स और ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट के बीच देखने को मिला, जहां इस मुकाबले में अपनी टीम नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने जो तूफानी पारी खेली, उसमें उन्होंने अपने बल्ले से जमकर आग उगली।
मुंबई T20 लीग में Prithvi Shaw ने बल्ले से मचाया कहर
PRITHVI SHAW SMASHED 76 IN THE MUMBAI T20 LEAGUE. 💥pic.twitter.com/oh78SCU7n0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2025
मुंबई टी-20 लीग में पृथ्वी शॉ ने मात्र 34 गेंद में 75 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान पृथ्वी ने 220.59 के स्ट्राइक रेट से आक्रामक बल्लेबाजी की। अपनी टीम मुंबई पैंथर्स के लिए पृथ्वी शॉ ने जिस तरह का खेल दिखाया है, अब हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। उनके इस पारी ने न केवल उनकी टीम को मजबूती देने का काम किया है, बल्कि इस खिलाड़ी का हौसला भी आगे के मुकाबले के लिए पूरी तरह बुलंद है।
इस प्रदर्शन ने न केवल पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की क्षमता को रेखांकित किया बल्कि यह भी दिखाया कि वह दबाव में भी किस तरह कमाल करने का साहस रखते हैं। पृथ्वी ने जब अपनी पारी की शुरुआत की तो वह शुरू से ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए। भले ही दूसरे छोर पर उन्हें सही तरह से सपोर्ट ना मिल रहा हो लेकिन फिर भी बेखौफ खेलते नजर आए।
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
काफी लंबे समय से अपने खराब परफॉर्मेंस को लेकर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आलोचकों के निशाने पर थे लेकिन अब ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन से हर किसी की बोलती बंद कर दी है। पिछले कुछ दिनों से रन बनाने के लिए तरसने वाले पृथ्वी ने जिस तरह से दमदार फॉर्म में वापसी की है, उसे देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ना ही उन्हें किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। उनके खराब फार्म के साथ-साथ उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे लेकिन उन्होंने अपनी एक इस पारी से सारे के सारे सवालों के जवाब के दिए हैं।
Read Also: कप्तान श्रेयस अय्यर का कमाल जारी, IPL 2025 के बाद अब इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया