ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में वापसी को तैयार हैं पृथ्वी शॉ! आईपीएल 2025 में रह गए थे अनसोल्ड

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए अहम फैसला लिया है। लंबे समय से मुंबई क्रिकेट टीम से बाहर रहने के बाद अब वह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में वापसी कर चुके हैं।

iconPublished: 07 Jul 2025, 07:21 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 07:24 PM

Prithvi Shaw Joins Maharashtra Cricket Association: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए बड़ा और अहम कदम उठाया है। आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी अब अगले घरेलू सीजन से महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

हाल ही में मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलने के बाद पृथ्वी ने महाराष्ट्र टीम में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अब वह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले पृथ्वी ने अपना सारा क्रिकेट मुंबई के लिए खेला है।

करियर को नई दिशा देने की उम्मीद

इस नए बदलाव पर पृथ्वी शॉ ने एक बयान जारी कर कहा, "अपने करियर के इस अहम मोड़ पर, मेरा दृढ़ विश्वास है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और बेहतर होने में मदद मिलेगी। मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उनके द्वारा इतने वर्षों से दिए गए अवसरों और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।"

Prithvi Shaw Joins Maharashtra Cricket Association and Play under Ruturaj Gaikwad

महाराष्ट्र टीम से जुड़ने के बाद पृथ्वी शॉ अब ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। यह एक दिलचस्प समीकरण है, क्योंकि दोनों बल्लेबाज इस समय टीम इंडिया में ओपनिंग बल्लेबाज के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश में हैं। ऋतुराज जहां तीनों फॉर्मेट में वापसी की दौड़ में हैं, वहीं पृथ्वी फिलहाल भारतीय टीम की मौजूदा योजनाओं में शामिल नहीं दिखते।

पृथ्वी शॉ के घरेलू सीजन में उतार-चढ़ाव

2024/25 का घरेलू सीजन पृथ्वी के लिए निराशाजनक रहा। उन्हें मुंबई की रणजी टीम से बीच में बाहर कर दिया गया, फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी से फिर बाहर कर दिए गए। IPL 2025 की नीलामी में भी कोई खरीदार नहीं मिला। अब पृथ्वी की नजर अक्टूबर में शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी पर होगी। यही से वे फॉर्म में लौटकर भारतीय टीम में वापसी का सपना दोबारा देखना चाहेंगे।

Read More Here: एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News