Table of Contents
Preity Zinta: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में एक फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पंजाब की पारी के दौरान 15वें ओवर में शशांक सिंह ने मोहित शर्मा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला जिसे बॉउंड्री पर खड़े करुण नायर ने लपक लिया। लेकिन खुद को असंतुलित महसूस करते हुए उन्होंने गेंद को अंदर फेंक दिया और तुरंत इशारा किया कि उनका पैर बॉउंड्री लाइन को छू गया था, मतलब वह शॉट छक्का था।
थर्ड अंपायर ने लिया फैसला:
थर्ड अंपायर ने दोबारा जांच की और पाया कि करुण का पैर बॉउंड्री को नहीं छुआ, लिहाजा शॉट को छक्का नहीं माना गया। लेकिन इस फैसले पर विवाद इसलिए गहराया क्योंकि खुद फील्डर ने स्वीकार किया था कि उनका पैर लाइन को छू गया था। इसी पर Preity Zinta नाराज़ नजर आ रही हैं।
Preity Zinta का ट्वीट – “ऐसी गलतियां अस्वीकार्य”
मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और अभिनेत्री Priety Zinta ने इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। Preity Zinta ने रात करीब 2:40 बजे एक ट्वीट के जरिए कहा,
“ऐसे हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जिसमें थर्ड अंपायर के पास इतनी तकनीक होती है, ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं। मैंने करुण नायर से मैच के बाद बात की और उन्होंने खुद कहा कि यह शॉट छक्का था। अब मैं इस मुद्दे को यहीं खत्म करती हूं।” Priety Zinta के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले पर टिकी उम्मीदें
भले ही पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन टॉप 2 में जगह बनाने के लिए दिल्ली के खिलाफ जीत जरूरी थी। अब टीम का लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। टॉप 2 की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।