'जुनूनी टीनेजर...' Preity Zinta ने Virat Kohli को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान! की कप्तान Shreyas Iyer की खूब तारीफ!

IPL 2025: पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 28 अप्रैल को अपने फैन्स से खुलकर बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। जिसमें से विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जुड़े सवालों के जवाब सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

iconPublished: 28 Apr 2025, 06:59 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 01:58 PM

Preity Zinta on Virat Kohli And Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प क्वेश्चन एंड आंसर का सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम और खिलाड़ियों के बारे में कई अहम बातें शेयर कीं। इस दौरान एक फैन ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस दौरान प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ की और विराट कोहली के साथ 18 साल पुराने वक्त को भी याद किया।

श्रेयस अय्यर पर प्रीति जिंटा का जवाब

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से एक यूजर ने पूछा, "श्रेयस अय्यर एक इंसान और कप्तान के तौर पर कैसे हैं?"

इस सवाल के जवाब में प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और कहा, "श्रेयस एक बहुत ही जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और कप्तान के तौर पर भी शानदार हैं। खेल के मैदान पर वह काफी टैक्टिकल और आक्रामक रहते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ही प्यारे और शांत स्वभाव के इंसान हैं। हम बहुत खुश हैं कि वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल नीलामी में हम केवल उन्हें ही कप्तान बनाने का सोच रहे थे, और हमारी टीम की रणनीति पूरी तरह से उनके इर्द-गिर्द थी।"

विराट कोहली पर प्रीति जिंटा की यादें

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) से एक और यूजर ने विराट कोहली से जुड़ा सवाल पूछा। यूजर ने पूछा, "आप विराट कोहली से क्या बात कर रही थीं?"

इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने विराट कोहली के बारे में अपनी यादें साझा करते हुए कहा, "हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बातें कर रहे थे। समय सच में बहुत जल्दी गुजरता है… जब 18 साल पहले विराट से पहली बार मिली थी, तब वह एक जोश से भरा हुआ टीनएजर था, जिसमें भरपूर टैलेंट और उत्साह था। आज भी वही जोश उसमें है, लेकिन अब वह एक आइकॉन बन चुका है और एक शानदार पिता है, जो बच्चों के साथ वक्त बिताता है।"

Preity Zinta ने अब खत्म किया क्वेश्चन एंड आंसर सेशन

28 अप्रैल को दोपहर 2:04 बजे प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्वेश्चन एंड आंसर सेशन के बारे में एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने फैंस से क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी बातें करने का अनुरोध किया। दो घंटे बाद शाम 4:19 बजे प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया और क्वेश्चन एंड आंसर सेशन को बंद कर दिया।

Follow Us Google News