Preity Zinta Moves To Court Amid IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अदालत पहुंच गई हैं। जहां सीजन में टीम शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है, वहीं टीम के मालिकों के बीच विवाद होता दिख रहा है। मालिकों के बीच विवाद के चलते ही प्रीति जिंटा को अदालत का रुख करना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

चंडीगढ़ अदालत में किया केस (Preity Zinta)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति जिंटा ने अपने सह-निदेशकों मोहित बर्मन (Mohit Burman) और नेस वाडिया (Ness Wadia) के खिलाफ चंडीगढ़ अदालत में केस किया है। बता दें कि यह तीनों पंजाब किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। बताते चलें कि मोहित बर्मन और नेस वाडिया पंजाब किंग्स के सह-मालिक भी हैं।

मीटिंग को लेकर Preity Zinta ने कोर्ट में दी चुनौती

प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को हुई एक्ट्रा ऑर्डिनेरी जनरल मीटिंग को चुनौती दी है। जिंटा का मानना है कि यह मीटिंग कंपनी अधिनियम 2013 और बाकी उचित प्रोसेस को फॉलो किए बगैर की गई। प्रीति ने बताया कि उन्होंने 10 मई को मेल के जरिए मीटिंग पर आपत्ति भी जताई थी, जिसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।

मीटिंग में चुने गए नए निदेशक (Preity Zinta)

प्रीति जिंटा और एक दूसरे डायरेक्टर करण पॉल भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। हालांकि इसके बावजूद जिंटा ने इस मीटिंग को अदालत से अवैध घोषित करने की मांग की। इस बैठक में मुशीर खन्ना को निदेशक चुना गया। प्रीति जिंटा ने अदालत से कहा कि मुशीर को निदेशक के रूप में काम करने से रोका जाए और बैठक में हुए सभी फैसलों को ना लागू होने दिया जाए।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स सीजन में कमाल का प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अभी टीम को 2 लीग मैच और खेलने हैं। इन मैचों में जीत हासिल कर टीम खुद को पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में बरकरार रख सकती है। इससे टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए काफी आसानी होगी क्योंकि टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है।

Read more:

3 खिलाड़ी जिन्हें RCB बनाम SRH मैच में अपनी ड्रीम-11 टीम का बनाए कप्तान