Table of Contents
आईपीएल क्रिकेट टीम (PBKS) की मालकिन और 90 दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती है। उन्होंने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने वाले शहीदों के परिवार वालों के तरफ हाथ बढ़ाया है।
प्रीति जिंटा अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए अक्सर स्टेडियम जाती है। वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाने से बिलकुल भी पीछे नही हटती है। ऐसे में उन्होंने शहीद हुए उन जवानों के परिवार का हौसला बढ़ाने और मदद के लिए सामने आई है।
ऑपरेशन सिंदूर में कई जवान हुए शहीद
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन के लिए सभी सैनिकों ने अपना दिन रात एक कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर खत्म होने के बाद देश के हर एक नागरिक ने शहीद हुए सैनिकों को दिल से श्रंद्धाजंली दी। ऐसे में प्रीति जिंटा ने उनके परिवारवालों से मुलाकात की और उनकी तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया।

जिंटा ने AWWA में बड़ी रकम दी दान
PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने आर्मी विमेंस वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) में बड़ी रकम दान की है। यह रकम उन्होंने पंजाब किंग्स के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से अपने हिस्से में से दी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए दी है।
View this post on Instagram
पोस्ट में उन्होंने शहीदों को याद किया साथ ही उनके परिवारवालों से मुलाकात भी की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने साझा की है। प्रीति जिंटा ने सिर्फ अपने डोनेशन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने रकम का खुलासा नही किया, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने लगभग 1.10 करोड़ रुपये का दान किया है। उनके इस फैसले पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है।
दक्षिण-पश्चिम कमान गई थी Preity Zinta
एक्ट्रेस खुद भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान में गई थीं, जहां उन्होंने यह रकम दक्षिण-पश्चिम कमान की AWWA शाखा को दी है। जब एक्ट्रेस (Preity Zinta) यहां गई थी , तब उन्होंने वीडियो पोस्ट करके जानकारी भी दी थी।
इसके अलावा 24 मई को जयपुर में हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को देखने दक्षिण-पश्चिम कमान के मुखिया और AWWA की स्थानीय प्रमुख समेत कई सैनिकों के परिवार भी स्टेडियम में दिखाई दिए। यह सभी लोग पंजाब किंग्स की तरफ से आमंत्रित थे।