Prasidh Krishna: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे प्रसिद्द कृष्णा ने काफी प्रभावित किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बैक टू बैक तीन अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि प्रसिद्द की विकेट टैली में स्टीव स्मिथ, व्यू वेब्सटर और एलेक्स कैरी के विकेट शामिल हैं। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत सिडनी टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया कंगारुओं के ऊपर हावी हो गई है।

Prasidh Krishna ने सिडनी टेस्ट में भारत की करवाई वापसी

प्रसिद्द कृष्णा (Prasidh Krishna) ने पांचवे टेस्ट में भारत की वापसी करवाई है। पहली पारी के दौरान जब-जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साझेदारियों बनाई, इस 28 वर्षीय पेसर ने उसे तोड़ने का काम किया। सबसे पहले प्रसिद्द ने स्टीव स्मिथ (33) को पवेलियन भेजा। दूसरे दिन के खेल में लंच से ठीक पहले भारतीय गेंदबाज ने स्मिथ को दूसरे स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों लपकवाया।

ऐलेक्स कैरी का इसके बाद अगला नंबर था। बाएं हाथ के बैटर ने आते ही कुछ धमाकेदार शॉट खेले। हालांकि प्रसिद्द ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद प्रसिद्द कृष्णा ने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले डेब्यूटंट ब्यू वेबस्टर (57) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यशस्वी जयसवाल ने तीसरी स्लिप में वेबस्टर का एक बेहतरीन कैच पकड़ा।

कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 15 ओवर में 42 रन देकर कुल तीन विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में उन्हें 4 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भारत बल्लेबाजी कर रहा है। क्रीज पर इस समय यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल मौजूद हैं।

यहां देखें वीडियो:

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।