Team India: घर बैठे टीवी पर किसी खिलाड़ी के बारे में सुनना या फिर सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई जानकारी लेना और फिर उस खिलाड़ी को जज करना बड़ा आसान होता है, लेकिन यह बिल्कुल भी हमारी उम्मीद से परे होता है कि वह खिलाड़ी इसके पीछे कितना मेहनत कर रहा होता है।

आज हम भारत (Team India) के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने आज से 8 साल पहले टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाने का काम किया था लेकिन उसके बाद स्थिति ऐसी रही कि इन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी। इनके कमबैक की कहानी सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Team India: इस खिलाड़ी का कम बैक कर देगा भावुक

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार खड़ा करने वाले करुण नायर है जिन्हें आखिरकार 3000 दिनों के बाद टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के लिए चुना गया है, जो अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खेलते नजर आएंगे, लेकिन यह सब इतना भी आसान नहीं था। अपना डूबता करियर देख करुण नायर सीधे विजय कुमार के अकादमी में पहुंचे और वहां फिर से अपना करियर बनाने की गुहार लगाई

जब 2022 में ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से बाहर हो गए थे तो उन्होंने सोशल मीडिया पर यह लिखा था कि 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे दो' और क्रिकेट ने उन्हें वह मौका दे दिया। विजय कुमार और नायर के ट्रेनर ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और 2 साल तक बिना किसी शोर के खूब मेहनत की। कहा जाता है कि अंधेरे में की गई मेहनत अक्सर रंग लाती है।

इसके बाद नायर ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से आंधी उड़ाई और अब टीम इंडिया (Team India) में धमाल मचाना बाकी है। इसके लिए करुण नायर अकादमी के लिए 3 घंटे का सफर तय करते थे और लगातार ट्रेनिंग करते। अकादमी में एक दिन में 600 गेंद का वह सामना करते थे जो हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती।

8 साल बाद मिला टीम इंडिया में मौका

इससे इतना तो समझ आता है कि 2016 से चयनकर्ता ने जिस खिलाड़ी की तरफ ध्यान नहीं दिया, अचानक उसे इतने बड़े दौर में शामिल करने के पीछे मैनेजमेंट की तो रणनीति है ही, साथ ही साथ करुण नायर का हार ना मानने वाला जज्बा भी है जिसने बीसीसीआई को अपने आगे घुटने देखने पर मजबूर कर दिया। अपनी दमदार मेहनत से करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में 883 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में 779 रन बनाने का काम किया। इसके अलावा करुण नायर काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

Read Also: रिटायरमेंट को लेकर MS Dhoni ने CSK से छुपाई इतनी बड़ी बात, इस सीजन खेलने वाले हैं टीम के लिए अपना आखिरी मैच?