PBKS vs KKR: कौन करेगा केकेआर के लिए पारी की शुरुआत? किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

केकेआर को अपने शुरुआती मैच में अनुभवी शाकिब अल हसन  और लिटन दास की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी, जो अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने में व्यस्त होने की वीजेएच से अनुपलब्ध रहेंगे। इसलिए टीम को कप्तान अय्यर के साथ-साथ उनकी कमी भी खल सकती है।  

New Update
image credit ipl

image credit ipl

आईपीएल के दूसरे दिन केकेआर की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ उतर कर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही कप्तान श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होकर बाहर हो जाने के कारण केकेआर को एक तगड़ा झटका लग चुका है। अब उसने उनकी जगह नीतीश राणा को अपना कप्तान नियुक्त किया है। 

केकेआर को अपने शुरुआती मैच में अनुभवी बांग्लादेशी खिलाड़ियों ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी, जो अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने में व्यस्त होने की वीजेएच से अनुपलब्ध रहेंगे। इसलिए टीम को कप्तान अय्यर के साथ-साथ उनकी कमी भी खल सकती है।  

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पहले ही मैच का मजा होगा खराब, बारिश बनेगी अहमदाबाद में विलेन!

इस तरह हो सकती है केकेआर की टीम -

gurbaz.jpg

टॉप ऑर्डर 

रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और नारायण जगदीशन टॉप ऑर्डर में नजर आएंगे। केकेआर की टीम रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना पसंद करेगी। जबकि पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे नारायण जगदीशन के नंबर 3 पर उतरने की संभावना है। वैसे उसके पास ओपनर के तौर पर सुनील नरेन के रूप में एक और विकल्प भी मौजूद है, जो अतीत में ये दायित्व निभा चुके हैं। लेकिन वो एक दो धारी तलवार की तरह हैं, जो बैक फायर भी कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: पहले मैच में कैसी होगी PBKS की प्लेइंग-11, खिलाड़ियों की इंजरी ने बिगाड़ा समीकरण

मिडिल ऑर्डर 

Nitish Rana

नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के जिम्मे मध्यम क्रम को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी। कप्तान नीतीश राणा नंबर 4 और रिंकू सिंह नंबर 5 पर उतर सकते हैं। वहीं नंबर 6 पर आतिशी बल्लेबाज आंद्रे रसेल और नंबर 7 पर ऑलराउंडर सुनील नरेन नजर आएंगे। वैसे आगे के मैचों में शाकिब के आने के बाद ये कॉम्बिनेशन बदल भी सकता है। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल फोटो सेशन में नहीं दिखे रोहित, तो लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

लोअर ऑर्डर 

thakur .jpg

शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती निचले क्रम में दिखाई देंगे। बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल नंबर 8 पर तो टिम साउदी नंबर 9 पर दिखेंगे। जबकि नंबर 10 पर तेज गेंदबाज उमेश यादव और नंबर 11 पर वरुण चक्रवर्ती के नजर आने की संभावना है। जो गेंद के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान करने का प्रयास करेंगे। 

ये भी पढ़ें: GT Vs CSK: पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे हार्दिक

केकेआर की संभावित इलेवन -

image credit google

नीतीश राणा, सुनील नरेन, टिम साउदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन और वेंकटेश अय्यर। 

Latest Stories