'WTC Final में वो बन सकता था हार-जीत का अंतर ', Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को न चुनने को बताया गलत

इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच भी चुके हैं। बाकी खिलाड़ी जल्द ही वहां पहुंच कर टीम को ज्वाइन कर लेंगे। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
WTC Final 1

image credit bcci

IPL 2023 का समापन हो गया है। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  WTC Final खेलना है, जोकि 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच भी चुके हैं। बाकी खिलाड़ी जल्द ही वहां पहुंच कर टीम को ज्वाइन कर लेंगे। 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी टिप्पणी की है, उन्हें इस टीम में एक खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही है। वो खिलाड़ी हैं हार्दिक पांडया (Hardik Pandya)। पोंटिंग ने अपने एक लेख में इस कमी का जिक्र किया है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में उतरने के लिए MS Dhoni लेंगे ये कदम, इस वजह से पहुंचेंगे मुंबई

रिकी ने बताया कि हार्दिक को इग्नोर करना गलत  

image credit  bcci

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के लिए लिखे अपने एक लेख में लिखा है कि "मेरा मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांडया जैसा खिलाड़ी बड़ा कीमती साबित हो सकता था। बावजूद इसके कि पांडया ने खुद कहा था कि टेस्ट मैच के लिए अभी वो पूरी तरह फिट नहीं है।" इसकी वजह बताते हुए पोंटिंग ने कहा "वह पूरे आईपीएल में लगातार तेज गति से गेंदबाजी करते रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, जल्द करेंगे Team India में डेब्यू

अपने लेख में पोंटिंग ने आगे लिखा कि "हार्दिक पांडया दोनों टीमों के बीच हर-जीत का अंतर साबित हो सकते थे। अगर उन्हें इस WTC फ़ाइनल मुकाबले के लिए चुना जाता, तो वो बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते थे। इंग्लैंड की पिच पर उन्हें खिलाने का टीम इंडिया को फायदा हो सकता था।"

ये भी पढ़ें- IPL 2023 Award List: एक क्लिक करें जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

ज्यादा मैच नहीं खेले हैं पांडया ने टेस्ट करियर में 

29 वर्षीय हार्दिक पांडया ने अपने टेस्ट करियर कि शुरुआत 2017 में की थी। लेकिन 2017 में अपने करियर की  शुरुआत के बाद से हार्दिक ने अब तक केवल 11 टेस्ट ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से केवल 532 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 31.05 की औसत से 17 विकेट भी लिए हैं। 

हार्दिक पांडया के ज्यादा टेस्ट क्रिकेट न खेल पाने की वजह उनको हुई इंजरी की समस्याएं हैं। इस कारण उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में लंबे समय तक बतौर बल्लेबाज ही भाग लिया। जिसमें 2021 का टी20 विश्व कप भी शामिल है। हालांकि अब वो ज्यादातर मैचों में गेंदबाजी करते नजर आते हैं। 

Latest Stories