MUMBAI INDAINS की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में नौ रनों से जीत प्राप्त करने के बाद बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस के दो मेंबर के ऊपर आरोप लगाते हुए जुर्माना ( FINE ) लगाया है।
18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने मुल्लापुर के मैदान पर जहां मुंबई इंडियंस को उनके सीजन की तीसरी जीत मिली है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह में शानदार गेंदबाजी की जबकि पंजाब के आशुतोष के 61 रनों की परी और शानदार कोशिश नाकाम रही । मुंबई ने नौ रनों से मुकाबला जीता।
लेकिन मुकाबले के दौरान मुंबई के कोच पोलार्ड और बल्लेबाज टीम डेविड ने कुछ ऐसा किया इसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।
दरअसल मुकाबला की पहली पारी के 15 ओवर में जब पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव को एक वाइड यॉर्कर गेंद फेंकी। उसे पर ओं फील्ड अंपायर ने जब व्हाइट नहीं दी और सूर्यकुमार यादव भी रिव्यू नहीं ले रहे थे। तब दुग आउट पर मौजूद Tim David और Kieron Pollard ने टीवी पर रिप्ले देखने के बाद सूर्यकुमार यादव को रिव्यू लेने का इशारा किया। इसके बाद सूर्य कुमार ने रिव्यू लिया। अंपायर ने अपना निर्णय बदला और मुंबई इंडियंस को एक अतिरिक्त रन मिल गया।
ऐसा करने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने भी अंपायर को यह बात बताने की कोशिश की की सूर्यकुमार को रिव्यू लेने का इशारा बाहर से किया गया है। जबकि क्रिकेट के रूल्स के मुताबिक किसी भी बल्लेबाजियां गेंदबाज को मैदान के बाहर से कोई भी अन्य खिलाड़ी या टीम का सदस्य ऐसा इशारा नहीं कर सकता है।
इसे देखते हुए डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। डेविड और पोलार्ड पर उनकी संबंधित मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा उन पर लगाए गए दंड को स्वीकार किया है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।