Champions Trophy 2025 Opening Ceremony में चीफ़ गेस्ट होंगे पीएम शाहबाज, क्या रोहित जाएंगे पाकिस्तान? जानिए कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां

PM Shahbaz Sharif Chief Guest at Champions Trophy 2025 Opening Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 को होगी, जिसमें पाकिस्तान आधिकारिक मेजबान होगा। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
PM Shahbaz Sharif Chief Guest at Champions Trophy 2025 Opening Ceremony

PM Shahbaz Sharif Chief Guest at Champions Trophy 2025 Opening Ceremony

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PM Shahbaz Sharif Chief Guest at Champions Trophy 2025 Opening Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 को होगी, जिसमें पाकिस्तान आधिकारिक मेजबान होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच से होगी। इस बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की जानकारी को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के रूप में पुष्टि की गई है। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का पड़ोसी मुल्क में जाना अभी तय नहीं हुआ है।

PM Shahbaz Sharif Chief Guest at Champions Trophy 2025 Opening Ceremony

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की खेल समाचार वेबसाइट ए स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अलग-अलग स्थानों पर तीन अलग-अलग उद्घाटन समारोह निर्धारित किए हैं। पहला 07 फरवरी 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी शामिल होंगे। दूसरा 11 फरवरी 2025 को कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं इसका अंतिम समारोह 16 फरवरी 2025 को लाहौर में होगा, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी अधिकारी शामिल होंगे। वहीं पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले ही व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिल चुके हैं।

क्या ROHIT SHARMA लेंगे भाग?

जानकारी देते चलें कि टूर्नामेंट से पहले मेजबान देश में पारंपरिक रूप से कप्तानों का फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। हालांकि, इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस आयोजन के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक उनकी भागीदारी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय कप्तान निर्धारित कार्यक्रमों के लिए लाहौर जाएंगे या नहीं।

गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है, रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान के स्टेडियम अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। द डॉन के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) समय पर आवश्यक नवीनीकरण पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिससे यह चिंता पैदा हो रही है कि क्या टूर्नामेंट योजना के अनुसार पाकिस्तान में आयोजित किया जा सकेगा।

 

 

READ MORE HERE :

RANJI TROPHY में दिखी "लीडर" Virat Kohli की झलक! दिल्ली के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए आए नजर, देखें वीडियो

"मैंने रणजी में इतने सारे फैंस..." Virat Kohli को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, लोकप्रियता के मामले में सचिन तेंदुलकर से की तुलना

Usman Khawaja ने ठोका दोहरा शतक, बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रचा इतिहास

पैरामिलिट्री फोर्स के होते हुए भी Virat Kohli तक पहुंचा फैन, देखें वीडियो

Latest Stories