Table of Contents
भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने खेलो इंडिया यूथ गेम के उद्घाटन के दौरान बिहार के समस्तीपुर के युवा 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की जमकर प्रशंसा की हैं। इस खेल के उद्घाटन के दौरान उन्होंने जमकर उनकी मेहनत की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे थे।
इस इवेंट में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने उनके बारे में बात करते हुए बच्चो का प्रोत्साहन बढ़ाया था। उन्होंने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि “जो जितना खेलेगा वो उतना ही बढ़ेगा”
Narendra Modi ने क्या कहा:
सभा को संबोधित करते हुए करते हुए Narendra Modi ने कहा “हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा।”
खेलो इंडिया के बारे में भी बताया
इस खेलो इंडिया खेलो के बारे में बात करते हुए Narendra Modi ने कहा कि “हमारी सरकार का यही प्लान है कि हम खिलाड़ियों को अलग अलग खेल खेलने के लिए प्रेरित करे। इसी वजह से इस खेलो इंडिया में भारत की रूट से जुड़े हुए कुछ खेल शामिल है जहाँ नए खेलो में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
Vaibhav Suryavanshi ने किया है कमाल:
इस आईपीएल के सीजन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था जहाँ संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला था। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने तीसरे ही आईपीएल के मुकाबले में उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। वें आईपीएल में एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
Read more:
अब मचेगा कोहराम, Rajasthan Royals ने इन 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने का बना लिया प्लान!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।