Ind Vs Ban सुपर 4 मैच में, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

इस मैच में एक ओर टीम इंडिया (Team India) ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) से पहले अपनी बैच को परखना चाहेगी, तो दूसरी ओर बांग्लादेश (Bangladesh) इस मैच को जीतकर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगा।

New Update
image credit bcci

image credit X

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच सुपर 4 का अंतिम मुक़ाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में एक ओर टीम इंडिया (Team India) ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) से पहले अपनी बैच को परखना चाहेगी, तो दूसरी ओर बांग्लादेश (Bangladesh) इस मैच को जीतकर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगा। बारिश इस मैच में भी खलल डाल सकती है। 

ये भी पढ़ें: Team India के World Cup Squad का ऐलान, 'धवन, भुवी और चहल' को जगह नहीं

बैंच को टेस्ट कर सकती है टीम इंडिया 

image credit X

पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। इस मैच में बैंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा या दिग्गज विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। 

इसी तरह हार्दिक पांडया या रवींद्र जड़ेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। तो वहीं मो. सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। जिससे उन्हें भी विश्व कप से पहले मैच अभ्यास मिल सके। 

ये भी पढ़ें: जोकोविच फिर बने US Open चैंपियन, रिकॉर्ड 24 वां खिताब अपने नाम किया

ऐसी दिख सकती है इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 

image credit X

शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज हो सकते हैं। जबकि नंबर 3 की ज़िम्मेदारी विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। नंबर 4 का दारोमदार केएल राहुल उठाएंगे। नंबर 5 पर ईशान किशन ही दिखाई देंगे।  

ये भी पढ़ें: Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, कुलदीप ने खोला पंजा

इसके बाद 3 ऑल राउंडर्स नजर आएंगे। अक्षर पटेल के साथ शार्दुल ठाकुर दिखाई दे सकते हैं। शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांडया या रवींद्र जड़ेजा की जगह शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी संभालेंगे। 

हार्दिक पांडया या रवींद्र जड़ेजा इनको अपने कुछ ओवरों से सहयोग प्रदान करेंगे। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव पर अक्षर पटेल के साथ मिलकर मिडिल ओवर में बल्लेबाजों से पार पाने की ज़िम्मेदारी होगी। 

ये भी पढ़ें: IND vs SL सुपर 4 मैच जीत भारत फाइनल में, श्रीलंका को दी 41 रनों से मात

भारत  की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली/सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांडया (उपकप्तान)/ शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी। 

Latest Stories