खिलाड़ियों की फीस बाकी, मैच फिक्सिंग कांड, बस ड्राइवर ने किट बैग हथिया, Bangladesh Premier League बना तमाशा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Players' fees pending match fixing scandal Huge controversies in Bangladesh Premier League read full report: रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लीग के 22 प्रतिशत मुकाबले फिक्स थे। यही नहीं बीपीएल 2025 में खेलने वाले कई टीम के खिलाड़ियों की फीस बाकी है।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Players' fees pending match fixing scandal Huge controversies in Bangladesh Premier League read full report

Players' fees pending match fixing scandal Huge controversies in Bangladesh Premier League read full report

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bangladesh Premier League: क्रिकेट में मैच फिक्संग को एक बेहद संगीन अपराध माना जाता है। इसके लिए कड़े से कड़े दंड के प्रवधान भी हैं। हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान इसकी घटना सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लीग के 22 प्रतिशत मुकाबले फिक्स थे। यही नहीं बीपीएल 2025 में खेलने वाले कई टीम के खिलाड़ियों की फीस बाकी है। विदेशी खिलाड़ियों के पास अपने वतन लौटने के भी पैसे नहीं हैं। आगे इस आर्टिकल में हम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चल रहे बवाल पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

गंभीर विवादों से घिरा Bangladesh Premier League

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 में जबरदस्त मिसमैनेजमेंट व मैच फिक्सिंग जैसे वाकये देखने को मिले हैं। इस लीग में हिस्सा ले रही कई सारी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की पूरी फीस नहीं दी है। इन टीमों में दरबार राजशाही, खुलना टाइगर्स, फॉर्च्यून बरिशल के नाम सामने आ रहे हैं। दरअसल इन टीमों के कई सारे खिलाड़ियों ने खुलेआम इनकी आलोचना की है।

खिलाड़ी तो छोड़िए, बस ड्राइवर की भी फीस नहीं दी जा रही है। खबरों के मुताबिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान एक टीम के बस ड्राइवर ने पेमेंट न मिलने के चलते खिलाड़ियों का किट बैग बस में ही लॉक कर दिया।

साथ ही बताया जा रहा कि इस लीग के करीब 22 प्रतिशत मुकाबले फिक्स थे।  

6 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम दर्बार राजशाही
7 जनवरी: रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका कैपिटल्स
10 जनवरी: ढाका कैपिटल्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स
12 जनवरी: दर्बार राजशाही बनाम ढाका कैपिटल्स
13 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स
22 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स
22 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स
23 जनवरी: दर्बार राजशाही बनाम रंगपुर राइडर्स

फिलहाल इन 8 मैचों की जांच की जा रही है।

 

यहां देखें ट्वीट:

 

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Latest Stories