Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगी BCCI! पत्रकार के सवाल पर नर्वस हुए PCB चेयरमैन, जानिए क्या दिया बयान?

PCB Chairman became nervous on being asked whether BCCI will attend opening ceremony of Champions Trophy: पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस किया। एक जर्नलिस्ट ने उनसे बीसीसीआई के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा।

author-image
By Raj Kiran
New Update
PCB Chairman became nervous on being asked whether BCCI will attend opening ceremony of Champions Trophy

PCB Chairman became nervous on being asked whether BCCI will attend opening ceremony of Champions Trophy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PCB: शुक्रवार 31 जनवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का लेखा जोखा बताने के लिए पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भी नजर आए। एक जर्नलिस्ट ने उनसे बीसीसीआई के आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा।

इसके जवाब में मोहसिन काफी नर्वस दिखे। साथ ही उनके जवाब से काफी हद तक ये साफ हो गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। आगे इस आर्टिकल में हम पूरी बात विस्तार से जानने वाले हैं।

PCB चेयरमैन को बीसीसीआई के नाम से आया पसीना

दरअसल पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से पत्रकार ने पूछा, "आपने कहा कि बाकी तमाम क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों को आपने उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रण भेजा है, तो क्या वो 7 को स्टेडियम के उद्घाटन में आएंगे या 16 को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। दूसरा सवाल मेरा ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी किसी तरह का निमंत्रण भेजा गया है क्योंकि मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं?"

इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने कहा, "हमने सारे बोर्ड को निमंत्रण दिया है, जिसमें इंडियन क्रिकेट बोर्ड भी शामिल है। साथ ही हमने आईसीसी को भी बुलाया है। उनमें से कुछ का सेमीफाइन में आने का प्लान है, तो कुछ का फाइनल में आने का प्लान है। हर एक का प्लान अलग है लेकिन काफी सारे मेहमान आ रहे हैं।"

 

Read More Here:

IND vs ENG 4th T20: आज पुणे में भारत-इंग्लैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11 और वेदर अपडेट समेत A टू Z डिटेल्स

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Latest Stories