Table of Contents
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला न्यूचंडीगढ़ में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के फैंस काफी उत्साहित होंगे क्योंकि दोनों ही टीम ने आपस में ही अपना पिछला मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान में खेला था।
पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराया था। वें 7 मुकाबलों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु इस वक़्त 7 मुकाबलों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। आप अगर इस मुकाबलों को लाइव देखना चाहते है तो आप घर बैठे ही टिकेट बुक कर सकते हैं।
PBKS vs RCB: ऐसे खरीदे ऑनलाइन टिकेट:
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए इस मुकाबले में काफी फैंस पंजाब और बाकी जगह से लुप्त उठाने के लिए आने के बारे में सोच रहे होंगे। इसी वजह से हम आपको बताएँगे कि आप किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ऑनलाइन टिकेट बुक कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टिकेट आप Paytm Insider, Bookmyshow और Zomato District के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट से भी टिकेट काट सकते हैं।
500 रूपए से शुरू है टिकेट:
PBKS vs RCB के मुकाबले के टिकेट के प्राइस के बारे में बात की जाए तो मैदान में जगह के हिसाब से टिकेट की कीमत में भी काफी अंतर साफ़ देखा जा सकता हैं। इस मैदान में टिकेट की कीमत 500 रूपए से होती है वहीं आप 5000 खर्च कर भी इस मुकाबलों को देख सकते हैं।
PBKS vs RCB: कैसे कर सकते है बुक:
अगर आप घर बैठे PBKS vs RCB मैच का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो किसी भी टिकट वेबसाइट पर जाकर इस मुकाबले को चुनें, फिर स्टैंड और सीट कैटेगरी सिलेक्ट करें और पेमेंट करें। पेमेंट के बाद टिकट की डिटेल्स आपको SMS या ईमेल से मिल जाएगी। अगर ऑनलाइन टिकट नहीं लेना चाहते, तो स्टेडियम के अधिकृत काउंटर से ऑफलाइन टिकट ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे – टिकट सीमित होते हैं, इसलिए समय से पहले पहुंचें।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।