पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस सीजन के 69वें मुकाबले में दोनों ही टीम आमने सामने होने वाले हैं। इस सीजन के टॉप में जाने के लिए दोनों ही टीमों को इस मुकाबले को जीतने की जरुरत हैं।

PBKS vs MI match in IPL 2025 shifted from Dharamshala to Mumbai: Report

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के बारे में सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। भारत वर्ष से फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए जयपुर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में इस मुकाबले से जुडी हुई टिकेट की सारी जानकारी मिल जायेगी।

PBKS vs MI: शुरू हो गई है टिकट बुकिंग

आईपीएल 2025 अब अपने प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में हर मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है। खासकर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जो प्लेऑफ की रेस के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। फैंस के लिए खुशखबरी है कि PBKS vs MI मैच की टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, और भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।

PBKS vs MI टिकट कहां से खरीदें?

जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले के टिकट अब प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। फैंस BookMyShow, Paytm Insider, और Zomato District जैसी लोकप्रिय और विश्वसनीय वेबसाइट्स से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा मौजूद है।

Also Read- IPL 2025: पंजाब किंग्स की टॉप 2 की उम्मीदों को लगा करारा झटका, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रौंदा

PBKS vs MI टिकट बुकिंग की प्रक्रिया:

टिकट बुक करना बेहद आसान है:

किसी भी आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट (जैसे BookMyShow या Paytm Insider) पर जाएं।

'IPL 2025' सेक्शन में जाकर PBKS vs MI – Jaipur मुकाबला चुनें।

अपनी पसंद का स्टैंड, सीट कैटेगरी और टिकट की संख्या सेलेक्ट करें।

डिजिटल पेमेंट करें और बुकिंग कन्फर्म होते ही ईमेल या SMS के ज़रिए टिकट डिटेल्स प्राप्त करें।

ऑफलाइन टिकट कहां मिलेंगे?

जो दर्शक ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं, वे सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर मौजूद अधिकृत टिकट काउंटरों से टिकट खरीद सकते हैं। मैच के दिन से पहले काउंटर पर लंबी कतार लगने की संभावना है, इसलिए समय से पहले टिकट ले लेना बेहतर रहेगा।