आईपीएल के 18वें सीजन में रविवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच क्वालीफायर 2 मैच होने जा रहा है। इस मैच में बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
PBKS vs MI: अगर क्वालीफायर 2 में बारिश से मैच हुआ रद्द, तो किस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट?

Table of Contents
PBKS vs MI Qualifier-2 Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच 72 मैचों की बाधा पार कर अब अपने अंतिम 2 मैच में प्रवेश करने जा रहा है। जहां सुपर संडे यानी रविवार को क्वालीफायर 2 मैच का रोमांच होने जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच फाइनल के टिकट को हासिल करने के लिए दो-दो हाथ होने जा रहे हैं। इस ब्लॉकबस्टर मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं और उनकी नजरें खिताबी जंग में आरसीबी से टक्कर लेने पर हैं।
PBKS vs MI मैच में बारिश होने पर किसे मिलेगी जीत?
आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच वैसे पहले तो कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था। लेकिन इसे बाद में बदलकर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद अब अहमदाबाद में PBKS vs MI के बीच क्वालीफायर 2 की होने वाली जंग के लिए हर किसी की नजरें मौसम पर टिकी हैं। जहां बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बारिश से मैच हुआ रद्द तो कौन खेलेगा फाइनल?
भारत के कुछ जगह पर बारिश ने एन्ट्री कर ली है। जिससे अहमदाबाद भी अब अछूता नहीं रहेगा। वहां पर रविवार 1 जून को बारिश की संभावना है। वैसे मैच में पूरी तरह से खलल पड़ने की बहुत कम संभावना है। लेकिन अगर क्वालीफायर 2 मैच (PBKS vs MI) में बारिश बाधा बनती है और मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो किस टीम को फाइनल मैच का टिकट मिलेगा। ये जानना भी जरूरी बन जाता है। तो चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
पंजाब किंग्स को मिल जाएगा एडवांडेज, पॉइंट्स टेबल में रही थी नंबर-1
अगर क्वालीफायर 2 में बारिश ने मैच में बाधा डाली और मैच रद्द हुआ तो इस मैच का नतीजा पॉइंट्स टेबल के एडवांटेड पर निकाला जाएगा। जिसमें पंजाब किंग्स ले लीग स्टेज में नंबर-1 पर फिनिश किया था तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर रही थी। ऐसे में अगर यहां बारिश होती है और मैच रद्द होता है तो यहां पंजाब किंग्स खिताबी जंग के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस मैच में रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि आपको बता दें कि 3 जून को अहमदाबाद में ही होने वाले फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। जहां बारिश होने पर दूसरे दिन मैच खेला जा सकता है।