आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच महाराजा यदुवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस वक्त पंजाब की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें नंबर पर है।
दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, इसलिए यह मुकाबला बेहद ही रोचक और दिलचस्प होने वाला है, जहां टूर्नामेंट की अंक तालिका में शिर्ष चार टीमों की सूची में प्रवेश करने के लिए यह दोनों टीम महत्वपूर्ण खेल दिखाने की कोशिश करेगी।
PBKS vs KKR: मुकाबले के लिए फेंटेसी टिप्स

दोनों टीमों से फॉर्म में चल रहे गेंदबाजों का चयन कर सकते हैं। साथ ही साथ शिर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आप कप्तान के रूप में प्राथमिकता दे सकते हैं, जो हर मैच में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। अगर हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं
जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 मैच, वहीं पंजाब किंग्स ने केवल 12 मैचो में जीत हासिल की है जहां देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स भारी लग रहा है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान का लाभ उठाने की कोशिश करेगी।
PBKS vs KKR मैच के लिए ड्रीम 11 टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), विकेटकीपर:क्विंटन डी कॉक, प्रभसिमरन सिंह, बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, ऑलराउंडर : सुनील नरेन, गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
हर्षित राणा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।