Punjab Kings vs Delhi Capitals Match Update: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर टेंशन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) को बीच में रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने सोमवार को फैंस को खुशखबरी देते हुए एक बार फिर से इस सीजन के बचे मैचों का आगे का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना को देखते हुए बोर्ड ने 9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन अब इसका रिवर्स शेड्यूल सामने आ गया है।

IPL 2025 का रिवर्स शेड्यूल जारी, 17 मई से होगी शुरुआत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे मैचों की शुरुआत फिर से होने जा रही है। जिसका आगाज 17 मई से होगा। इस सीजन के रिवर्स शेड्यूल के तहत 17 मई को पहला मैच फिर से इस आईपीएल के ओपनर मैच में खेलने वाली टीमें रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच 24 मई को जयपुर में

आईपीएल के इस सीजन की फिर शुरूआत होने का पूरा शेड्यूल सामने आने के साथ ही फैंस के मन में धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे उस मैच को जानने की उत्सुकता है, जिसे बीच में ही रोकने के बाद से ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर विराम लगा था। लेकिन अब उस मैच की तारीख और वेन्यू दोनों ही बदल दिया गया है।

पंजाब-दिल्ली मैच को नए सिरे से कराया जाएगा शुरु

8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को नए सिरे से कराया जाएगा। ये मैच 24 मई को राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मैच को फिर से शुरुआत से कराया जाएगा। जब ये मैच रोका गया था। उस वक्त पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन अब खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की उपलब्धता को देखते हुए इस मैच को नए सिरे से शुरु करने का फैसला किया गया है।

Also Read- IPL 2025 के लिए दोबारा जारी हुआ शेड्यूल, RCB vs KKR मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इस दिन खेला जाएगा फाइनल, देखें पूरा शेड्यूल