Pat Cummins: Travis Head नहीं ये ऑस्ट्रेलियाई है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, भारत के खिलाफ लगा चुका है जीत की हैट्रिक

Team India पर एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर नियमित रूप से भारी पड़ता रहा है, लेकिन उसका नाम Travis Head नहीं है। जानिए क्यों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बहुत अच्छा है। CRICKET

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Pat Cummins Proved to be Biggest Villain for Team India Not Travis Head

Pat Cummins Proved to be Biggest Villain for Team India Not Travis Head

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pat Cummins Proved to be Biggest Villain for Team India Not Travis Head India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड नियमित रूप से भारतीय टीम पर हावी होते रहे हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के खिलाफ 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। वो ट्रेविस हेड ही थे, जिन्होंने 2023 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में 137 रन की पारी खेल भारत को हार के मुंह में धकेला था। मगर हेड से ज्यादा एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा करता आया है।

Pat Cummins Proved to be Biggest Villain for Team India Not Travis Head India vs Australia

ट्रेविस हेड तो केवल बल्ले से टीम इंडिया के सामने मुश्किल खड़ी करते आए हैं, लेकिन भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कंगारू टीम का कप्तान है। जी हां, पैट कमिंस मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं और खासतौर पर उनका ICC टूर्नामेंट्स में कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया है।

जब भारत 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा तो उसका सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जिसके कप्तान पैट कमिंस ही हुआ करते थे। वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले ही जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए थे। इस ICC इवेंट के फाइनल में एक बार फिर कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 209 रनों से रौंदा था।

अब जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात आई, तो टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह दांव पर लगी थी। इस बार भी भारत के सामने वही ऑस्ट्रेलिया टीम थी और इस बार भी पैट कमिंस उसकी कप्तानी कर रहे थे। चूंकि टीम इंडिया को WTC फाइनल में प्रवेश पाने के लिए सीरीज जीतना बहुत जरूरी था, लेकिन कप्तान कमिंस की रणनीतियां और टीम को चलाने का तरीका एक बार फिर भारतीय टीम पर भारी पड़ा।

Read More Here:

इन 3 प्लेयर्स की रिटायरमेंट से पहले Team India में जरूर होनी चाहिए वापसी, Cheteshwar Pujara भी फेयरवेल के हकदार

"कोई बहाना नहीं चलेगा" Sunil Gavaskar की रोहित-विराट को चेतावनी, टीम में जगह बनानी है तो करना होगा ये काम

Virat Kohli पर भड़के Irfan Pathan ने भारत की हार के बाद दिया ये विवादित बयान!

बतौर कप्तान Rohit Sharma के आखरी 10 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Latest Stories