200+ Target Without Losing a Wicket Across all T20s: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मैच बेहद यादगार बन गया। जिसमें कई रिकॉर्ड टूटे। यह मुकाबला 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सफलता हासिल की। इसमें गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन की बड़ी भूमिका रही। जिन्होंने बिना विकेट खोए गुजरात को जीत दिलाई और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में भी सफल रहे।
गिल-सुदर्शन की जोड़ी ने इस मामले में बाबर-रिजवान को छोड़ा पीछे
साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 93 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इन दोनों के बीच 205 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप ने आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी चेज पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। इस प्रदर्शन के साथ यह जोड़ी पुरुष टी20 क्रिकेट में बिना विकेट खोए 200+ रन चेज करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
DC vs GT मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
एक ही सीजन में एक टीम के खिलाफ दो बार 200+ रन चेज
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो बार 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा किया - ऐसा करने वाली वह पहली टीम बन गई।
टी20 सीरीज में दो बार एक टीम के खिलाफ 200+ रन चेज़ करने वाली दूसरी टीम
अब तक केवल बुल्गारिया ने 2022 में सर्बिया के खिलाफ ऐसा किया है। गुजरात टाइटंस अब इस एलीट लिस्ट में शामिल हो गया है।
आईपीएल चेज में सबसे बड़ी साझेदारी
शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने 205 रनों की नाबाद ओपनिंग साझेदारी कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले 2012 में वॉर्नर और ओझा ने 189 रन जोड़े थे।
DC vs GT हाइलाइट
DC vs GT मैच में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल इतिहास का एक यादगार रन चेज़ करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल (112*) की बदौलत 199/3 का स्कोर बनाया। अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी तेज़ रन जोड़े।
जवाब में गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन (108*) और शुभमन गिल (93*) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों ने मिलकर 205 रन की नाबाद साझेदारी की और दिल्ली के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। (DC vs GT)
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल