आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जिस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा, वह पूरे सीजन कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए। यही वजह है कि उनकी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन आरसीबी के खिलाफ जब लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला टीम खेलने उतरी तो इस दौरान ऋषभ पंत एक अलग ही मिजाज में नजर आए
जिन्होंने अपने अंतिम मैच में शतक लगाकर एक नई चर्चा शुरू कर दी है और अगले सीजन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। इस पीच देखा जाए तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बैटिंग को लेकर लखनऊ के मेंटर जहीर खान का एक बहुत बड़ा बयान सामने आया है।
Rishabh Pant के शतक पर क्या बोले जहीर खान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तूफानी शतक लगाया है, उन्होंने उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो उन्हें पूरे सीजन ट्रोल करते रहे. इन सब के बीच टीम के मेंटर जहीर खान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद एक अलग चर्चा शुरू हो गई है. उन्होंने पंत की तारीफ के पुल बांधते हुए यह बताया कि 'कप्तान के तौर पर वह काफी शानदार रहा और यही एक चीज पूरे सीजन हमारे लिए पॉजिटिव रही लेकिन बैटिंग से उनका प्रदर्शन जरूर सीखने वाला होगा।
उसके लिए यह चीज़ सीखने वाली होगी कि कैसे उसे आगे बढ़ना है। हमें उसकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है और हम उसे इसी तरह से देख रहे हैं'।
आरसीबी के खिलाफ अजब अंदाज में दिखे ऋषभ पंत
27 करोड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आरसीबी के खिलाफ इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में 54 गेंद में तूफानी शतक लगाते हुए 61 गेंद में कुल 118 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान ऋषभ ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। भले इस मैच में आरसीबी के खिलाफ लखनऊ की टीम जीत नहीं पाई, लेकिन ऋषभ पंत ने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।
इस सीजन देखा जाए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 14 में से केवल 6 मुकाबले में जीत हासिल की है और ऋषभ पंत ने 14 मैंचो में 226 रन बनाने का काम किया है जहां इंग्लैंड दौरे पर अब उनका शानदार प्रदर्शन देखना बाकी है।
Read Also: भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने नए कोच टी दिलीप के साथ इंग्लैंड जाने से किया मना, ये रही वजह