पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया में गर्मी के कारण तोड़ा दम, क्या रोजा रखने की वजह से हुई मौत?

Pakistan: पाकिस्तानी मूल के जुनैद जफर खान का ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच के दौरान भीषण गर्मी की वजह से निधन हो गया।

iconPublished: 18 Mar 2025, 05:31 PM
iconUpdated: 18 Mar 2025, 05:33 PM

Pakistan Cricketer Dies Due To extreme Hot Weather: क्रिकेट जगत से बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के जुनैद जफर खान की गर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में मौत हो गई। बताया गया कि मैच खेलने के दौरान जुनैद ही मौत हुई। भीषण गर्मी ने जुनैद की जान ले ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार को दोपहर में करीब 4 बजे हुई। बताया जा रहा है कि जुनैद रमजान के रोजे भी रख रहे थे।

मैच के दौरान गर्मी के कारण तोड़ा दम (Pakistan)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान जुनैद अचानक गिर गए। जैसे ही जुनैद गिरे, वहां तुरंत उनका इलाज किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

रोज रख रहे थे जुनैद, 40 डिग्री से ज्यादा था तापमान (Pakistan)

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद रमजान में रोजा रख रहे थे। हालांकि यह भी बताया गया कि जुनैद ने पूरे दिन पानी पिया था। वहीं बताया गया कि मैच के दौरान तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के करीब था। नियम के मुताबिक, अगर तापमान 42 डिग्री पहुंचता है, तो मैच रद्द कर दिया जाता है। लेकिन, तापमान 40 डिग्री तक ही पहुंच सका था, जिसके कारण मुकाबला चलता रहा।

ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब ने जारी किया बयान

जुनैद जफर खान की मौत के बाद ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया, "हमें ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स के एक सदस्य के निधन से गहरा दुख हुआ है। कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल पर खेलते वक्त उन्हें मेडिकल केस आया। पैरामेडिक्स की भरपूर कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।"

Read more:

कितने रुपये की होती है IPL की एक टीम? होश उड़ा देगी RCB और CSK की वैल्यू; जानें सभी 10 टीम का हाल

Follow Us Google News