Pakistani Cricketer Fraud: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के और कितने बुरे दिन आएंगे। यह टीम लगातार बड़े टूर्नामेंट्स और सीरीज में हार झेलती आ रही है। खबरें हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के कारण हुए नुकसान की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने डोमेस्टिक खिलाड़ियों की सैलरी घटा दी है। अब एक और मामला सामने आया है जो आपको हैरत में दाडाल देगा। बताते चलें कि यह मामला पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप का है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बेशर्मी की हद पार की
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में स्थित एक क्रिकेट स्टोर से एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 3 बैट मंगवाए थे। यह दुकानदार खुद तीन बैटों की डिलीवरी करने न्यूयॉर्क पहुंचा था। अब पता चला है कि यह पाकिस्तानी खिलाड़ी शॉपकीपर के पैसे दिए बिना ही अपने देश वापस आ गया था। दुकानदार फोन लगा रहा है तो यह पाकिस्तानी क्रिकेटर कॉल भी पिक नहीं कर रहा।
जैसे ही बैट फ्री में लेकर भागने की यह खबर सामने आई लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वैसे तो बड़ी-बड़ी डींगें हांकता है और खुद को सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में से एक बताता है, लेकिन उसी के खिलाड़ी ऐसी ओछी हरकत करके देश का नाम मिट्टी में मिलाने का काम कर रहे हैं।
A popular Pakistan player brought three bats from a cricket store owner in New Jersey during last year’s World Cup. The poor chap delivered the bats himself to the player in New York. The owner is still waiting for his payments and the player is not responding to his calls. V Sad
— WaheedKhankisaafseedhibaat (@WaheedKhancc) March 21, 2025
अभी न्यूजीलैंड से सीरीज खेल रही है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है। तीन टी20 मैचों के बाद पाक टीम 1-2 से पिछड़ रही है। तीसरे मैच में पाकिस्तान ने कीवियों को 9 विकेट से रौंद डाला था। उसी मैच में हसन नवाज टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने मात्र 44 गेंदों में सेंचुरी जड़ डाली थी। अभी टी20 सीरीज में 2 और मैच खेले जाएंगे, उसके बाद दोनों टीमों को 3 ODI मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
Read More Here:
IPL 2025 Super Over New Rules: 'सुपर ओवर' पर लगा ब्रेक, BCCI ने बना दिया नया नियम!