आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Pakistan इन दो देशों के साथ होस्ट करेगा ट्राई सीरीज, देखें शेड्यूल

Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, और इसे लेकर सभी 8 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Pakistan

Pakistan Cricket Team

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, और इसे लेकर सभी 8 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। इसी क्रम में मेजबान पाकिस्तान 8 से 14 फरवरी तक अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

लाहौर और कराची में होंगे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है, लेकिन इससे पहले 8 फरवरी से ट्राई सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले पाकिस्तान के दो प्रमुख शहरों, लाहौर और कराची, में खेले जाएंगे। शुरुआती दो मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे, जबकि तीसरा मैच और फाइनल कराची में खेला जाएगा। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, और वही टीमें ट्राई सीरीज में हिस्सा लेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारियों का सुनहरा मौका  

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे, जबकि भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। ट्राई सीरीज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को अपनी तैयारी परखने का बेहतरीन मौका देगी। खासतौर पर साउथ अफ्रीका की टीम, जो चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में शामिल है, अपने मुकाबले कराची और रावलपिंडी में खेलेगी। फिलहाल, पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके बाद वह इस ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी। 

ट्राई सीरीज का शेड्यूल  

  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड - 8 फरवरी, लाहौर  
  • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका - 10 फरवरी, लाहौर  
  • पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका - 12 फरवरी, कराची  
  • फाइनल - 14 फरवरी, कराची 

 

READ MORE HERE :

 

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

 

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

 

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

 

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

 

Latest Stories