Sri Lanka Tour के लिए Pakistan टीम का ऐलान, Afridi की हुई वापसी 2 नए चेहरों को मौका

श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में सीमर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की वापसी हुई है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Test Championship 2023-25) की शुरुआत  द एशेज (The Ashes) सीरीज के साथ हो गई है। इस साइकिल के लिए पाकिस्तान अपनी शुरुआत आगामी श्रीलंका दौरे (PAK vs SL) से करेगा। श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में सीमर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है, तो वहीं टीम में दो नए चेहरों को भी जगह दी गई है। 

पाकिस्तान की टीम अपने श्रीलंका दौरे के लिए 9 जुलाई को रवाना होगा। ये 8 साल बाद उसका पहला श्रीलंका का दौरा होगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था। अब तक WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने में विफल रहने वाली पाकिस्तान अब 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने के लिए इस सीरीज को जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: Najam Sethi ने लिया यू टर्न, कहा Pakistan का आना अभी तय नहीं

अफरीदी की वापसी, 2 नए चेहरों को मौका 

Image Credit ICC

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी जगह दी है, जिनकी फिट होने के बाद टेस्ट टीम में 1 साल बाद वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में दो अनकैप्ड प्लेयर 21 साल के बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा (Mohammad Huraira) और ऑलराउंडर आमिर जमाल (Aamir Jamal) को भी नए चेहरे के तौर पर शामिल किया गया है। पाकिस्तान के स्क्वॉड में 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों, 4 स्पिनर्स, 4 तेज गेंदबाजों और दो विकेट कीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः Ambati Rayudu ने साधा पूर्व BCCI अध्यक्ष पर निशाना, कहा 'उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया'

शाहीन का वापसी पर रिएक्शन 

Image Credit ICC

लंबे अरसे बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी कर रहे स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने टीम में वापसी पर कहा, "मैं करीब 1 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सच कहूं मैंने टेस्ट क्रिकेट बहुत मिस किया। क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए काफी कठिन साबित हो रहा था। मेरे फैंस को मेरा बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं आने वाले चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"

ये भी पढ़ेंः WC 2023: 'न तो ये पिच आग उगलती है और ना ही भूतिया है', PCB पर भड़के Shahid Afridi

पाकिस्तान की स्क्वाड -

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।

Latest Stories