Asia Cup 2025; सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 के लिए भारत का दौरा कर सकती है।
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत का दौरा करेगी पाकिस्तान टीम! स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से आई बड़ी खबर

Asia Cup 2025, Pakistan Tour Of India Report: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव हुआ था। तनाव से पहले खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था और अपने मुकाबले दुबई में खेले थे। इसके बाद आईसीसी की तरफ से बताया गया था कि अब पाकिस्तान टीम भी किसी दौरे के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी, बल्कि अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी।
हालांकि अब सामने आई एक रिपोर्ट बिल्कुल चौंका देने वाली है, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2025 के लिए भारत दौरे पर आ सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई में स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के हवाले से यह खबर बताई गई है।
बिहार में होगा हॉकी एशिया कप 2025
बता दें कि हॉकी एशिया कप 2025 भारत में बिहार के राजगीर में खेला जाना है। टूर्नामेंट 27 अगस्त से 07 सितंबर के बीच होगा।

क्यों भारत का दौरा कर सकती है पाकिस्तान की टीम?
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "हम किसी भी टीम के भारत में मल्टीनेशनल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन द्विपक्षीय अलग है। इंटरनेशनल स्पोर्ट मांग करता है कि हम प्रतिस्पर्धा से पीछे नहीं हट सकते। रूस और यूक्रेन जंग में हैं लेकिन वो मल्टीनेशनल इवेंट में दिखाई देते हैं।"
मिनिस्ट्री के इस फैसले से नई दिल्ली में होने वाले जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप और सितंबर-अक्टूबर में विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तानी के भाग लेने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

क्या क्रिकेट एशिया कप के लिए भारत का दौरा करेगा पाकिस्तान?
रिपोर्ट में क्रिकेट एशिया कप 2025 को लेकर भी जिक्र किया गया। इससे कहीं ना कहीं ऐस प्रतीत होता कि क्रिकेट एशिया कप में भी दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल सकती हैं। इस मामले पर सोर्स ने कहा, "बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में मिनिस्ट्री से बात नहीं की है।"
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि हॉकी के एशिया कप से लेकर क्रिकेट के एशिया कप तक, कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Read more:
आलिद रशीद ने ऋषभ पंत को लेकर कही ऐसी चौंकाने वाली बात, सुनकर खौल उठेगा भारतीयों का खून!