Pakistan Puts Australian Players Life In Jeopardy: पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL) को बीते शुक्रवार (09 मई) अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को पाकिस्तान से चार्टर प्लेन से घर वापस भेजा गया। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने ऐसी बड़ी लापरवाही कर दी जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जान खतरे में पड़ गई।

Pakistan से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

बता दें कि शनिवार (10 मई) को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चार्टर प्लेन के जरिए पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया रवाना किया गया। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान सरकार ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी, जिससे कंगारू खिलाड़ियों की जान को खतरा पैदा हो गया।

Pakistan की बड़ी लापरवाही

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई और बाकी विदेशी खिलाड़ियों को रावलपिंडी के नूर खान से चार्टर प्लेन में भेजा गया। यह उन तीन एयरबेस में से एक जहां भारत ने मिसाइल दागी थी। बताया गया कि प्लेन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, इंग्लैंड जेम्स विंस आदि शामिल थे।

पाकिस्तान छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली राहत

गौरतलब है कि फ्लाइट में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट और बेन ड्वार्शुइस मौजूद थे, जो 10 मई को घर वापस पहुंचे। एबॉट और ड्वार्शुइस को मैनेज करने वाले पीटर लोविट ने बताया किया दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान छोड़कर राहत मिली।

यूएई ने पीएसएल करवाने से किया इनकार

पाकिस्तान में हालात खराब होने के बाद पीसीबी ने यूएई के दुबई में टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले करवाने का फैसला किया था। हालांकि यूएई की तरफ से तनाव के बीच पाकिस्तान को इस बात से साफ इंकार कर दिया कि वह उन्हें पीएसएल करवाने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। इस इनकार के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोबारा कब टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।

Read more:

कब होगा भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान? BCCI ने दिया ये बड़ा हिंट!