पाकिस्तान हुआ कंगाल, चैंपियंस ट्रॉफी ने भिखारी बना डाला! नुकसान की रकम 7000 करोड़ के पार

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के कारण हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान होने का दावा किया गया है, जबकि उसकी कमाई 500 करोड़ रुपयों तक भी नहीं पहुंच पाई। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने जीता था।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 16 Mar 2025, 11:42 PM
iconUpdated: 16 Mar 2025, 11:43 PM

Pakistan Money Loss in Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को 29 साल लंबे इंतजार के बाद किसी ICC इवेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस उम्मीद में होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी से उसको हजारों करोड़ों रुपयों का फायदा होगा, लेकिन असल में इसका उल्टा हुआ है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के कारण बहुत भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

सबसे पहली बात यह कि पाकिस्तान ने रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदानों के नवीकरण में खूब सारा पैसा खर्च किया था। वहीं भारत ने सरहद पार जाने से इनकार कर दिया, नतीजन PCB को भारत के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा। ऐसे में 5 मैचों का आयोजन पाकिस्तान के बजाय दुबई में हुआ।

Champions Trophy के कारण PCB को 7,445 करोड़ का घाटा

पाकिस्तान में 10 मैच खेले गए, जिनमें से कुछ बारिश की भेंट चढ़ गए थे। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट अनुसार पाकिस्तान का घाटा बहुत अधिक हो सकता है, जो 7,445 करोड़ रुपयों तक जा सकता है। बताते चलें कि ये आंकड़े पाकिस्तानी मुद्रा में हैं। इसी रिपोर्ट में बताया गया कि Champions Trophy के मैदानों को नया बनाने के लिए पाकिस्तान ने 4,823 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो तय बजट से 50 प्रतिशत अधिक था।

इसके अलावा इवेंट की तैयारियों में 3,320 करोड़ रुपये अलग से खर्च किए गए। मैचों की होस्टिंग फीस और टिकटों की बिक्री से हुई कुल कमाई केवल 498 करोड़ तक ही पहुंच पाई। दावा किया गया कि पाकिस्तान का कुल घाटा 7,445 करोड़ रुपये का है।

पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से भी हुआ नुकसान

Champions Trophy 2025 का होस्ट होते हुए भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका, उसे भारत और न्यूजीलैंड ने मात दी, वहीं बांगदेश के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाक टीम के खराब प्रदर्शन के कारण ब्रॉडकास्टिंग हाइप पर भी बुरा असर पड़ा।

Read More Here:

6 6 6 6 6 6....MS Dhoni के दोस्त ने रचा इतिहास 12 गेंदों में 12 छक्के उड़ा ऐसा करने वाला बना पहला बल्लेबाज

मैदान के अंदर से राजस्थान रॉयल्स का अभ्यास देख सकेंगे फैंस, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में उठाएं लुत्फ

Follow Us Google News