PAK vs NZ: पाकिस्तान ने रचा इतिहास.. 10 गेंद पहले चेज किया 337 रन का लक्ष्य; फखर जमां का शतक

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
PAK vs NZ

PAK vs NZ, image twitter

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जहां रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। पाक के सामने 337 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी से 49वें ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

जीत के साथ ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। पहले वनडे में पाक ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हराया था। 

इतना ही नहीं पाकिस्तान का एकदिवसीय क्रिकेट में ये सबसे बड़ा चेज है। इससे पहले पाक टीम ने कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma Birthday: मुफलिसी में बीता बचपन, बतौर ऑफ स्पिनर किया करियर शुरू; 5 IPL जीतने वाले इकलौते कप्तान

खूब चला फखर का बल्ला

पाकिस्तान की जीत में ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) खूब चला। अनुभवी खिलाड़ी ने टारगेट का पीछा करते हुए 144 गेंदों पर 180 रन की यादगार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले। फखर का वनडे क्रिकेट में ये लगातार तीसरा और ओवरऑल 10वां शतक रहा। पहले विकेट के लिए उन्होंने इमाम-उल-हक (24) के साथ मिलकर 66 रन भी जोड़े थे। 

बाबर के साथ साझेदारी

पहला विकेट 66 पर गंवाने के बाद पाकिस्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे विकेट के लिए फखर जमां और कप्तान बाबर आजम ने कीवी गेंदबाजों को खूब तरसाया। दोनों ने लगभग 20 ओवर बल्लेबाजी की और 135 रन जोड़े। इस साझेदारी को ईश सोढ़ी ने बाबर (65) को आउट कर तोड़ा। 

इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक (7) भी जल्द ही अपना विकेट खो बैठे। अब पाकिस्तान का स्कोर 218/3 था। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने फखर के साथ मिलकर ना सिर्फ पाकिस्तान की पारी को संभाला बल्कि मैच फिनिश करके ही मैदान से बाहर लौटे। 

रिजवान ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 41 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और पाक ने 48.2 ओवर में टारगेट को अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और हेनरी सिल्पी को 1-1 विकेट मिला। 

बेकार गई शतकीय पारी 

इससे पहले न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 336 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने आए डेरिल मिचेल ने 119 गेंदों पर 129 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, उनकी ये पारी टीम की जीत में काम ना आ सकी। 

उनके अलावा कप्तान टॉम लाथम के बल्ले से भी 85 गेंदों पर 98 रन देखने को मिले। ओपनर चाड बोवेस ने 51 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ के खाते में 4 विकेट आए। बता दें कि सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 3 मई को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत

Latest Stories