Asia cup पहले मैच में पाक ने नेपाल को हराया, 238 रनों से जीता मुक़ाबला

ये मैच पाक टीम ने 238 रनों से अपने नाम किया। लेकिन हारने से पहले नेपाल ने मैच की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम को अपनी गेंदबाजी से संघर्ष करने के लिए मजबूर किया। 

New Update
image credit acc

image credit acc

आज पाकिस्तान और नेपाल (Pak Vs Nep) के बीच खेले गए मैच के साथ एशिया कप 2023 (Asia Cup) का शुभारंभ हो गया। जैसा कि अपेक्षा थी, पाकिस्तान (Pakistan) ने नेपाल (Nepal) की टीम को आसानी से हरा दिया। ये मैच पाक टीम ने 238 रनों से अपने नाम किया। लेकिन हारने से पहले नेपाल ने मैच की शुरुआत में पाकिस्तान की टीम को अपनी गेंदबाजी से संघर्ष करने के लिए मजबूर किया। 

ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू में लड़खड़ाई  

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन नेपाल के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। एक समय उसका स्कोर 2 विकेट पर 25 रन था और वो संकट में नजर आ रहा था। उसके दोनों ओपनर्स सस्ते में पेवेलियन लौट गए। लेकिन फिर रिजवान ने बाबर आजम के साथ मिलकर साझेदारी बनाई।

जब स्कोर 111 रन था, तो रिजवान आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान भी जल्दी ही आउट हो गए। तब स्कोर 4 विकेट पर 124 रन था। लेकिन फिर विकेट पर बाबर के साथ इफ्तिखार जम गए और पाक को संकट से निकाल लिया। इससे पहले नेपाल के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया और वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव

अंत में बाबर और इफ्तिखार के शतको से खड़ा किया विशाल स्कोर 

पाकिस्तान के लिए अंतिम ओवरों में पाक कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने पासा ही पलट कर रखा दिया। दोनों ने न सिर्फ अपने शतक पूरे किए बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार साझेदारी बनाई। दोनों ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन जोड़कर पाकिस्तान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

पाक टीम ने निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर 6 विकेट पर 342 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली। वहीं इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन केवल 71 गेंदों पर ही बना दिए। जिसमें 4 छक्के और 11 चौके शामिल थे। 

ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश

बल्लेबाजी में टक्कर देने में नाकाम रही नेपाल 

पाकिस्तान के धारदार आक्रमण के सामने नेपाल की बल्लेबाजी शुरू से ही चरमरा गई और पूरी पारी केवल 104 रनों पर ही सिमट गई। उसकी ओर से केवल सोमपाल कामी, आरिफ शेख और गुलशन झा ही दहाई का आंकड़ा पर कर सके। बाकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया। बल्लेबाजी में उनकी अनुभवहीनता साफ नजर आई। 

नेपाल की टीम पूरे 24 ओवर भी नहीं टिक सकी। एक समय उसके 14 रन पर 3 विकेट था। जिससे टीम अंत तक उबर नहीं पाई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट शादाब खान ने लिए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ ने 2-2 विकेट हासिल किए।  वहीं नसीम शाह और मोहम्मद नवाज के हिस्से 1-1 सफलता आई। 

ये भी पढ़ें: फिर होगी रिंकू और यश दयाल की टक्कर, पहली UP Cricket League कल से शुरू

 

 

Latest Stories