/sportsyaari/media/media_files/2025/01/26/brGMGHggDVJRKODUpq8w.png)
Kevin Sinclair
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मुल्तान के मैदान में टेस्ट सीरीज का दुसरा और आखरी मुकाबला 25 तारीख से खेला जा रहा हैं। इस मुकाबलें के दो दिनों के खेल के बाद ही मुकाबलें अपने अंतिम छोड़ पर आकार खड़ा हो गया हैं।
इस मुकाबलें में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है क्योंकि दो ही दिनों के खेल में कुल 34 विकेट गिर चुके हैं औरत तीसरे दिन इस मुकाबलें का फैसला सामने निकल कर आ सकता हैं। हालाँकि इसी बीच दूसरे दिन एक खिलाड़ी ने अपने जश्न से सभी का ध्यान आकर्षित किया हैं।
केविन सिनक्लेयर ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न
इस मुकाबले के दूसरे दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहीं हैं जिसमें वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ सिनक्लेयर ने अपने अनोखे जश्न से सोशल मीडिया पर सभी फैंस को आकर्षित किया हैं। उन्होंने शान मसूद को आउट कर ये कारनामा किया था।
Spectacular Sinclair strikes early! 🤩
— FanCode (@FanCode) January 26, 2025
Kevin Sinclair trapped Pakistan skipper Shan Masood off his very first ball in the 2nd innings and pulled out his trademark somersault to celebrate! 🔥#PAKvWIonFanCode pic.twitter.com/UNE0q82R8V
कैसा रहा है मैच का हाल
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था लेकिन वेस्टइंडीज की काफी खराब शुरुआत हुई थी। हालाँकि निचले क्रम के बल्लेबाजों की योगदान की मदद से वेस्टइंडीज 163 रन बना पाई थी।
इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी अच्छी वापसी करवाई थी जहाँ उन्होंने पाकिस्तान को मात्र 154 रनों के स्कोर पर ही निपटा दिया था। पाकिस्तान की तरफ से रिजवान ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाकर पाकिस्तान को 254 रनों का लक्ष्य दिया था।
Read More Here:
IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह