Gautam Gambhir On Pahalgam terror attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) के हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है। हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई, जबकि कई घायल हुए। पहलगाम के बायसरन में हुई घटना के बाद पूरे देश में हलचल मच गई और इस पर तमाम दिग्गजों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस हमला पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

गौतम गंभीर ने दे डाली वॉर्निंग (Pahalgam terror attack)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए गंभीर ने अपन गुस्सा और दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, "मतृकों के परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा।" गौतम गंभीर के अलावा भी क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज इस हमले पर अपना दुख व्यक्त कर चुके हैं। (Pahalgam terror attack)

हमले के बाद एक्शन में सरकार (Pahalgam terror attack)

इस हमले के बाद क्रेंदीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर मीटिंग हुई। इसके बाद गृहमंत्री फौरन जम्मू एंड कश्मीर के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की।

क्रिकेट जगत से आए कई दिग्गजों के रिएक्शन (Pahalgam terror attack)

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "पहलगाम में अकल्पनीय अत्याचार।" इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए निंदनीय आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।" इसके अलावा सुरेश रैना और इरफान से लेकर कई दिग्गजों ने अपना दुख जाहिर किया।

Read more:

केएल राहुल ने पूरा किया बदला! संजीव गोयनका से हाथ मिलाए बिना बढ़े आगे और फिर गोयनका ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।