Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, क्या वर्ल्ड कप में भी खेलने से किया इनकार?

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 28 लोगों के मारें जाने की खबर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने किया है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 25 Apr 2025, 09:32 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:13 PM

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में करीब 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। बताया जा रहा है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन ने किया है। इस घटना को लेकर देश विदेश हर कोई निंदा कर रहा है। ऐसे में खेल जगत से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Pahalgam Terror Attack: भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर उठा सवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहता था। दोनों के बीच क्रिकेट मुकाबले को लेकर दर्शक बेहद ही उत्साहित रहते थे। ऐसे में खबर आ रही थी कि आईसीसी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में दोनों टीमें आपस में नहीं भिड़ेंगी? हालांकि इस खबर से इंकार कर दिया गया है।

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack

दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय श्रृंखला 2012-13 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान भारत आया था। उसके बाद से यह मुकाबला नहीं देखने को मिला। लेकिन दोनों ही देशों के बीच आईसीसी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में मुकाबले देखने को मिलते हैं लेकिन इस घटना के बाद मीडिया ने दावा किया कि BCCI ने ICC को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि आगे होने वाले टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए।

Pahalgam Terror Attack: BCCI ने खबर को बताया झूठा

दरअसल इस खबर के सामने आने के बाद Cricbuzz ने सच्चाई का खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर अफवाह है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि ऐसी कोई भी चिट्ठी नहीं लिखी गई है। उन्होंने कहा, "हम देश की भावनाओं के प्रति संवेदनशील हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक कदम BCCI की तरफ से नहीं उठाया गया है।"

BCCI उपाध्यक्ष ने द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर दी थी जानकारी (Pahalgam Terror Attack)

यह घटना सामने आने के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह स्पष्ट किया था कि भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगी। उन्होंने कहा था कि हम सरकार की निति के हिसाब से चलते हैं। जब तक सरकार पाकिस्तान को लेकर द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति नहीं देती, हम नहीं खेलेंगे।

Read More:

PBKS Playing 11: कोलकाता के खिलाफ कैसी होगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11, क्या होंगे बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

KKR vs PBKS Winner Prediction: पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

Follow Us Google News