पहलगाम का वो क्रिकेटर, जो आईपीएल का रहा हिस्सा, बीसीसीआई भी देती है लाखो रूपये

Pahalgam: पहलगाम के तेज गेंदबाज वसीम बशीर अपनी रफ्तार से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि वसीम बशीर कौन हैं।

iconPublished: 23 Apr 2025, 12:31 PM
iconUpdated: 23 Apr 2025, 12:34 PM

Pahalgam Pacer Waseem Bashir: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज तेज गेंदबाज आए। हालांकि टीम इंडिया को ऐसे कम ही गेंदबाज मिले, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे या उससे ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी करते हों। टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाजों की लिस्ट में जवागल श्रीनाथ, उमरान मलिक और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) से आने वाले तेज गेंदबाज वसीम बशीर ने भी अपनी रफ्तार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बशीर आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं।

Pahalgam के वसीम बशीर

पहलगाम के मामल गांव के रहने वाले वसीम बशीर अपनी रफ्तार से लोगों को हैरान कर चुके हैं। बताया जाता है कि बशीर लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबीलियत रखते हैं। वह जम्मू एंड कश्मीर की अंडर-25 टीम से खेल चुके हैं। बता दें बशीर को जम्मू एंड कश्मीर की रणजी टीम में तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जगह मौका दिया गया था। इस मौके को लेकर बशीर ने कहा था कि वह इसका पूरा फायदा उठाएंगे।

आईपीएल का रह चुके हैं हिस्सा

बता दें कि वसीम बशीर आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह राज्सथान रॉयल्स के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे। हालांकि अब तक उन्हें टूर्नामेंट में डेब्यू करना मौका नहीं मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब आईपीएल में डेब्यू कर पाते हैं। राजस्थान से पहले बशीर को कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से भी ट्रायल के लिए बुलाया गया था।

वसीम बशीर का निजी जीवन (Pahalgam)

गौरतलब है कि बशीर ने अपनी स्कूली पढ़ाई पहलगाम के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की। बशीर ने अपने खेल में और निखार लाने के लिए बिजबेहड़ा स्पोर्ट्स क्लब का सहारा लिया। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी बशीर की काफी मदद की है।


Read more:

इन 2 खिलाड़ियों का Gautam Gambhir से है 36 का आंकड़ा, इस वजह से इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलना मुश्किल!

Follow Us Google News