इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने केएल राहुल पर किया बड़ा दावा, कहा- 'गिल को पछाड़ देंगे पीछे'

KL Rahul: केएल राहुल एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में अब तक कई अहम पारियां खेली हैं। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने उन पर बड़ा दावा किया है।

iconPublished: 17 Jul 2025, 12:17 PM
iconUpdated: 17 Jul 2025, 12:18 PM

Owais Shah on KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। लेकिन सीरीज में रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज आगे हैं। शुभमन गिल के साथ-साथ केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। यहां तक कि राहुल कई पारियों में भारतीय टीम को बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत भी दे रहे हैं।

मैनचेस्टर मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ओवैस शाह ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल के रनों की तुलना करते हुए राहुल पर यह बयान दिया है। जो अब काफी चर्चा का विषय बन गया है।

केएल राहुल पर ओवैस शाह का बयान

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट टीम में लौटे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक दो शानदार शतक लगा चुके हैं। ओवैस शाह का मानना है कि राहुल अब विराट कोहली की परछाईं से बाहर आ गए हैं और उनके लिए खुद को साबित करने का यह सबसे अच्छा मौका है।

Owais Shah on KL Rahul Compare with Shubman Gill for red ball Cricket before IND vs ENG 4th Test Manchester

'बियर्ड बिफोर विकेट' नामक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए ओवैस शाह ने कहा, "मुझे लगता है कि केएल राहुल भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। अब उनके पास खुद को साबित करने का पूरा समय और स्पेस है। वह तकनीकी रूप से मजबूत हैं और आने वाले 10-15 मैचों में शुभमन गिल से भी ज्यादा रन बना सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि अगले 12 महीनों में वह भारतीय बल्लेबाजी के अगुआ बनेंगे।"

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

  • लीड्स टेस्ट: 42 रन, 137 रन
  • एजबेस्टन टेस्ट: 2 रन, 55 रन
  • लॉर्ड्स टेस्ट: 100 रन, 39 रन

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News