Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 50th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 50वां मैच 1 मई को खेला गया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मुंबई ने धमाकेदार पारी खेली और बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में बेंगलुरु पर है।

कौन है ऑरेंज कैप की रेस में आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 50वें मैच के बाद ऑरेंज कैप में सूर्यकुमार यादव ने टॉप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अब तक 475 रन बनाए हैं। इसके बाद साई सुदर्शन 456 के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 443 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल 439 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

कौन है पर्पल कैप की दौड़ में आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 50वें मैच के बाद भी जोश हेजलवुड को कोई पीछे नहीं छोड़ पाया। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। 17 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट ने जगह बना ली है, उन्होंने अब तक 16 विकेट लिए हैं। वहीं, 15 विकेट लेकर नूर अहमद चौथे नंबर पर हैं।

IPL 2025 का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मैच 2 मई को खेला जाएगा। यह मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात इस मैच को जीतना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स भी इस मैच को जीतकर गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने से रोकने की कोशिश करेगी।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।