IPL 2025 के 39वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा, खत्म हुआ विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा, देखें लिस्ट

गजत 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच खेला गया। 21 अप्रैल को खेले गए इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप के धारक बदल गए हैं और टॉप पोजीशन पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है।

iconPublished: 21 Apr 2025, 11:24 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 12:21 PM

Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 39th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मैच 21 अप्रैल को खेला गया। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूरत बदल गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2025 के 38वें मैच तक ऑरेंज कैप की रेस में विदेशी खिलाड़ी सबसे ऊपर थे। लेकिन अब इस पर एक भारतीय खिलाड़ी ने कब्जा कर लिया है।

कौन है ऑरेंज कैप की रेस में आगे?

आईपीएल 2025 के 38वें मैच तक ऑरेंज कैप निकोलस पूरन के पास थी। लेकिन आईपीएल 2025 के 39वें मैच के बाद ऑरेंज कैप अब साई सुदर्शन के पास आ गई है। साई सुदर्शन 417 रन के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद निकोलस पूरन 368 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं. जिन्होंने अब तक 356 रन बनाए हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 333 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

कौन है पर्पल कैप की दौड़ में आगे?

आईपीएल 2025 के 39वें मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा ने टॉप पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा 16 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। इसके बाद कुलदीप यादव 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर नूर अहमद हैं, जिन्होंने 12 विकेट लिए हैं। इसके बाद रविश्रीनिवासन साई किशोर 12 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं।

IPL 2025 का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 40वां मैच 22 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। जो कि शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। लखनऊ ने अपना पिछला मैच जीत लिया है। जबकि दिल्ली ने अपना पिछला मैच गंवा दिया था।

Follow Us Google News