अब पचाइए...., कोहली के स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाने वालों पत्रकारों पर अब AB de Villiers ने ली चुटकी!

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) जो आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए कई सालों तक खेल चुके हैं। दोनों के बीच काफी गहरा संबंध है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 06 May 2025, 03:31 PM

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) जो आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए कई सालों तक खेल चुके हैं। दोनों के बीच काफी गहरा संबंध है। इस वक्त देखा जाए तो अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है जिनका स्ट्राइक रेट 143.46 है। हालांकि पिछले बार के स्ट्राइक रेट से यह थोड़ा कम है।

यही वजह है कि कई दफा कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है लेकिन अब सीएसके पर आरसीबी की जीत के बाद डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

AB de Villiers ने दिया यह जवाब

AB de Villiers

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाने वाले लोगों को जवाब देते हुए अब डीविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि विराट हमेशा मौजूद रहते हैं, वह उनकी आलोचना करने वालों को नहीं भूले हैं। वह आरसीबी के लिए मिस्टर सेफ्टी है, जब वह होते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं होती है। कुछ भी नहीं बदला है और जो मैं आप सभी मीडिया वाले को बताना चाहता हूं वह मैं नहीं भुला हूं।

मेरा दिमाग हाथी जैसा है। मेरे सभी पत्रकार मित्रों से मैं प्यार करता हूं, लेकिन याद रखें जब आपने कहा था कि विराट बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हैं, कल उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, अब इसे पचाइए। डिविलियर्स ने अपने वीडियो के आखिर में कहा ईट डैट, जिसका इस्तेमाल अक्सर तंज के लिए कहा जाता है। सिर्फ एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ही नहीं बल्कि कोहली के काफी अच्छे दोस्त माने जाने वाले इरफान पठान ने भी उनकी स्कोरिंग गति की सराहना की है।

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है कोहली

आपको बता दे कि आईपीएल 2025 में 11 पारियों में 63.15 की औसत से विराट कोहली ने 505 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है। इस टीम को अपना अगला मुकाबला 9 मई को घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स का सामना करना है, जिनकी टीम इस वक्त टेबल टॉपर बनी हुई है। इस सीजन विराट कोहली गजब के लय में नजर आ रहे हैं जिस कारण उनकी टीम ट्रॉफी जीतने की भी मजबूत दावेदार है।

Read Also: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई SRH, अभी भी दिल्ली कैपिटल्स की जिंदा है उम्मीदे, जाने आज GT vs MI मैच है कितना महत्वपूर्ण

Follow Us Google News