खिलाड़ियों के लिए फिटनेस और खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। जरा सी लापरवाही भी उनके करियर पर भारी पड़ सकती है। बड़े-बड़े खिलाड़ी अपनी डाइट को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। लेकिन हाल ही में सर्बिया के मशहूर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जोकोविच ने दावा किया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया था। उनके इस खुलासे ने खेल जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने यह भी बताया कि यह घटना कब हुई थी।
जनवरी 2022 में दिया गया था जहर
दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बताया कि करीब तीन साल पहले उनकी जान लेने की कोशिश की गई थी। GQ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं और पता चला कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना दिया गया था, जिसमें जहर मिला हुआ था। जब मैं सर्बिया लौटा, तब मुझे इस बारे में जानकारी मिली।" जोकोविच ने आगे कहा, "मैंने यह बात कभी सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन सच कहूं तो यह मेरे लिए बेहद चौंकाने वाला अनुभव था।"
वैक्सीन ना लगवाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर
जनवरी 2022 में जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचे थे, लेकिन कोविड-19 वैक्सीन ना लगवाने के कारण उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया। इसके बाद उन्हें मेलबर्न के एक होटल में ठहराया गया था। सर्बिया लौटने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था।
फिर से ऑस्ट्रेलियन ओपन में शामिल
इस घटना के बाद भी जोकोविच ने अपना ध्यान खेल पर बनाए रखा। वे एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है। इस बार उनकी नजरें ग्रैंड स्लैम में अपना 25वां खिताब जीतने पर टिकी हैं। इससे पहले, 2023 में उन्होंने 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर इतिहास रचा था।
Read More Here:
Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!
ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।