TEAM INDIA HEAD COACH : TEAM INDIA की नए हेड कोच के लिए तलाश जारी है, HEAD COACH के लिए VIRAT के कोच राजकुमार शर्मा ने MS DHONI का नाम सजेस्ट किया है ।
TEAM INDIA HEAD COACH :TEAM INDIA की नए हेड कोच के लिए तलाश जारी है अब तक हेड कोच के इस पद के लिए Gautam Gambhir, Stephen Fleming जैसे दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है हालांकि सूत्रों के अनुसार Gautam Gambhir से बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के लिए बात जरूर की है लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की गौतम ने हेड कोच के लिए आवेदन दिया है की नहीं क्योंकि आवेदन देने की आखिरी तारीख 27 मई गुजर चुकी है। अब ऐसे में हेड कोच के लिए हर कोई अपना अपना पसंदीदा नाम रख रहा है, विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी अपनी पसंद बताई है उनके मुताबिक MS DHONI हेड कोच के पद के लिए बेस्ट चॉइस रहेंगे ।
DHONI HEAD COACH के लिए BEST
RAJKUMAR SHARMA का मानना है की एमएस धोनी हेड कोच के लिए बेस्ट चॉइस है क्योंकि धोनी ने बतौर कप्तान बड़े बड़े टूर्नामेंट जीते है उनको पता है की मैच कैसे जीते जाते है उन्होंने कहा धोनी अगर टीम में आते है तो उनका सम्मान काफी बड़ जाएगा, धोनी ड्रेसिंग रूम में हर कोई इज्जत करेगा राजकुमार शर्मा के मुताबिक धोनी अगर कोच बनते है तो वो चीजों को काफी अच्छी तरीके से संभाल सकते है ।
2021 T20 WORLD CUP में बने थे MENTOR
साल 2021 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के साथ बतौर मैटर जुड़े थे हालांकि भारतीय टीम का प्रदर्शन साल 2021 T20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक रहा था टीम सेमी तक भी नहीं पहुंच पाई थी और लीग स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी तो हो सकता है कि धोनी आने वाले समय में कोच के पद के लिए सोचने से पहले बटोर मेंटर टीम के साथ जुड़ने के बाद जो टीम की हालत वर्ल्ड कप में हुई थी वो धोनी के ज़हन में जरूर आएगा ।
Read more here :
Virat Kohli नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच
MODI, AMIT SHAH, DHONI ने दी "HEAD COACH" KI APPLICATION
ROHIT-VIRAT को दी दिग्गज ने चेतावनी, जीतना होगा T20 WORLD CUP 2024
INTERNATIONAL COMEBACK से पहले EMOTIONAL हुए RISHABH PANT
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।