लॉर्ड्स टेस्ट में छाए नीतीश रेड्डी, किसने बताई थी अंग्रेजों को चारो खाने चित्त करने की तरकीब? रह चुका है वर्ल्ड चैंपियन

Nitish Reddy at Lord's: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने खुलासा किया कि वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी की सलाह ने इस प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।

iconPublished: 11 Jul 2025, 03:26 PM
iconUpdated: 11 Jul 2025, 11:34 PM

Nitish Reddy at Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जहां टीम इंडिया को अनुभवी गेंदबाजों से बड़ी उम्मीदें थीं, वहीं युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने पहले ही दिन अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने इंग्लैंड को शुरूआती झटके देकर खुद को साबित किया।

22 वर्षीय नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली जैसे अहम विकेट चटकाकर यह दिखा दिया कि वह सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली गेंदबाज भी हैं। पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में आए सुधार का जिक्र किया और बताया कि कैसे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस से मिली सलाह उनके लिए निर्णायक साबित हुई।

पैट कमिंस से मिली सलाह

पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश रेड्डी ने अपने शानदार प्रदर्शन के पीछे की तैयारी का राज खोला। रेड्डी ने बताया कि इस सीरीज से पहले उन्होंने अपने आईपीएल कप्तान और वर्ल्ड चैंपियन पैट कमिंस से खास बातचीत की थी।

नीतीश बोले, "ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे लगा कि अपनी गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। मैंने पैट कमिंस से पूछा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्या फर्क होता है। कमिंस ने मुझे बताया कि कोई बड़ा बदलाव नहीं है, बस मौसम की स्थिति को समझो और अपने खेल पर फोकस रखो।" आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

मॉर्न मॉर्केल के साथ भी किया काम

नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाजी कोच मॉर्न मॉर्केल से भी लंबी बातचीत की और गेंदबाजी में सुधार पर काम किया। उन्होंने कहा, "मॉर्न के साथ काम करना शानदार रहा। उनसे सीखकर अपनी गेंदबाजी में लगातार सुधार कर रहा हूं।"

Nitish Kumar Reddy struck twice in his first over, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, Day 1, July 10, 2025

बॉर्डर गावस्कर में दिखी थी बल्लेबाजी की चमक

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से जरूर प्रभावित किया था, लेकिन गेंदबाजी में वह खास असर नहीं छोड़ पाए थे। शायद यही वजह रही कि इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्होंने गेंद से प्रभावित किया है।

Follow Us Google News