Nitish Kumar Reddy Might be Included India Squad For Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में मददगार रहेगी। अब तक अफवाहें ही उड़ती रही हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है कि टीम इंडिया कैसी दिख सकती है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंड डिपार्टमेंट पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी।
Nitish Kumar Reddy Might be Included India Squad For Champions Trophy 2025
साल 2024 की बात करें तो नितीश रेड्डी के रूप में भारतीय टीम को एक उभरता हुआ ऑलराउंडर मिल गया है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैच खेलते हुए 298 रन बनाए और उनका औसत 37.25 का रहा। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और साथ ही सीरीज में उन्होंने 5 विकेट भी लिए। वो इससे पहले टी20 मैचो में भी अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत चुके हैं। टी20 मैचों में अब तक उन्होंने 45 के शानदार औसत से रन बनाए हैं।
अब सवाल है कि नितीश कुमार रेड्डी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी या नहीं? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट नितीश को वनडे टीम में मौका देने पर विचार कर रहा है और उन्हें हार्दिक पांड्या के बैक-अप के तौर पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। अगर उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली तो उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।
अब तक शानदार नितीश रेड्डी
नितीश कुमार के अंतर्राष्ट्रीय करियर को बेहद शानदार शुरुआत मिली है। अब बस उन्हें इतना करना है कि अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाएं। वो ऐसा करने में सफल रहते हैं तो जरूर टीम इंडिया का सुपरस्टार खिलाड़ी बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। वो अब तक 5 टेस्ट मैचों में 298 रन बनाने के अलावा 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं 3 टी20 मैचों में उनके नाम 90 रन हैं, स्ट्राइक रेट 180 का है और गेंदबाजी में 3 विकेट भी चटका चुके हैं।
Read More Here:
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड का टी20 में इतिहास, जानें किसने किसको कितनी बार हराया?