Nicolas Pooran के एक छक्के ने फोड़ दिया मैच देखने आए दर्शक का सिर, सिर पर पट्टी बांधे लहूलुहान व्यक्ति ने लगाई सिर फूटने के बाद मैच को पूरा देखने की गुहार
Nicholas Pooran के गगनचुंबी छक्के से लहूलुहान हुआ दर्शक पहुंचा अस्पताल, डिस्चार्ज होते ही कहा "मुझे लखनऊ के.....

अगर दुनियां में क्रिकेट प्रेमियों की गिनती हो तो उसमें शायद ही ऐसा कोई देश होगा जिसके पास भारत से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी है, भारत में क्रिकेट को अपने आप में ही एक फैस्टिवल माना जाता है, जब भी लोगो को अपने दुखों से निवारण चाहिए होता है तो अक्सर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद होती है क्रिकेट, कुछ ऐसा ही क्रिकेट प्रेम को दर्शाता दृश्य लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम से आ रहा है, जहां एक युवक के सर पर पट्टी बंधी है और वह लहूलुहान होने के बाद भी मैच को पूरा देखने की जिद पर अड़ा है।
Nicolas Pooran की तूफानी पारी ने जलाई GT की लंका

निकोलस पूरन IPL 2025 में किसी भी गेंदबाज की गेंदों को बख्श नहीं रहे हैं और उन्हें अपने कैरेबियाई अंदाज में मैक्सिमम तक पहुंचाने का कार्य करते दिख रहे हैं। उन्होंने बीती रात गुजरात के खिलाफ एक अहम पारी खेल कर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, पूरन ने इस मैच में 34 गेंदों पर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने एक चौका और सात छक्के जड़ डाले।
लखनऊ के मिडिल ऑर्डर को ताकत देते है

निकोलस पूरन ने अभी तक IPL 2025 में 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 349 रन बनाए हैं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया है। ऑरेंज कैप की रेस में उनके सामने अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन टिके हुए है। पूरन ने अभी तक खेले 6 मैचों में 4 अर्धशतकीय पारी खेली है, इन पारियों की बदौलत उन्होंने कई बार अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
फोड़ डाला दर्शक का सर

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के एक गगनचुंबी छक्के ने ग्राउंड पर मैच देख रहे एक दर्शक के सिर का रास्ता ढूंढ लिया और गेंद सीधा जाकर दर्शक के सिर पर लगी और उसी समय मैच देखने आए उस व्यक्ति के सिर से खून बहने लगा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरन ने ऐसा छक्का मारा जो गेंद सीधे दर्शक के सिर पर जाकर लगी और बंदा घायल हो गया। उसका सिर पूरा फूट गया और लहूलुहान हो गया, लेकिन बंदा दोबारा मैच देखने से बाज नहीं आया.. #LSGvGT #NicholasPooran pic.twitter.com/6we7QynpiE
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 13, 2025
सिर फूटते ही ग्राउंड में मौजूद मेडिकल टीम ने बिना कोई देरी किए उस दर्शक को फस्ट ऐड की सुविधा मुहैया कराई, ग्राउंड के बाहर से जब उस व्यक्ति की वीडियो सामने आई तो उसमें साफ दिख रहा है की व्यक्ति के कपड़ों पर खून के छींटे है और उसे एंबुलेंस में हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है, लेकिन चोटिल व्यक्ति बार-बार कह रहा है की वह ठीक है और उसे मैच देखना है।
READ MORE