Table of Contents
Nicholas Pooran Sang a Superhit Hindi Song During IPL 2025 WATCH VIDEO: देश और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस समय आईपीएल का मजा उठा रहे हैं। अभी टूर्नामेंट में कुल 29 मैच हुए हैं और आज, यानि सोमवार (14 अप्रैल 2025) की शाम 07:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। यह मुकाबला सीजन का 30वां मैच होगा, जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। एलएसजी जहां अपना पिछला मैच टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स से जीत कर इस मैच में चेन्नई से भिड़ेगी, वहीं सीएसके लगातार 5 मैचों में हार के बाद यहाँ पहुंची है। गुजरात को उनके आखरी मैच में हार का स्वाद चखाने में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का अहम किरदार रहा था। अब उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर खूब चर्चा में है।
Nicholas Pooran Sang a Superhit Hindi Song During IPL 2025 WATCH VIDEO
Someone get him a Bollywood contract please 😂🎙️ pic.twitter.com/1p8Sv6A7zq
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 13, 2025
आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं, जिन्होंने लखनऊ की टीम को पिछले कई सालों में कड़े से कड़े मैचों में जीत भी दिलाई है। गुजरात के खिलाफ भी उनकी शानदार पारी के कारण ही टीम को जीत के दर्शन हुए, अन्यथा लखनऊ ये वाला मैच भी हार सकती थी। उसी मैच के बाद रविवार (13 अप्रैल 2025) की रात टीम के तमाम खिलाड़ियों ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर एक छोटा सा सेलिब्रेशन भी किया। जिसका वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया।
Nicholas Pooran ने गाया बॉलीवुड का सुपरहिट सॉन्ग
दरअसल इसी पार्टी के दौरान वेस्टइंडीज के करिश्माई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का एक अलग रूप भी देखने को मिला। जिसमें उन्होंने प्यारी सी स्माइल और मधुर आवाज के साथ हिन्दी सिनेमा के एक सुपर हिट गाने के लिरिक्स गाए। पूरन ने अपने शब्दों में ‘तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा’ वाले गाने को गाकर उस शाम को रंगीन कर दिया। जबकि निकोलस का साथ देने के लिए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और टीम के अन्य साथी भी तैयार थे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के साथ मिलकर गाने की कड़ी को पूरा किया। यह खूबसूरत क्षण केमरे में भी कैद हुआ और वीडियो फैंस इन्जॉय भी कर रहे हैं।
Nicholas Pooran का आईपीएल 2025 में भौकाल

गौरतलब है कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से लगभग हर मैच में कहर बरसाया है। उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा प्रतीत होता है, मानों समुद्र में सुनामी आ गई हो। इस सीजन की शुरुआत से ही खतरनाक साबित हो रहे निकोलस ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 6 मैचों में कुल 349 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 215.43 का रहा। निकोलस पूरन ने इस आईपीएल सीजन में अकेले दम पर 31 छक्के जड़े हैं। लखनऊ की टीम को भी हर बार पूरन से उम्मीदें रहती हैं, चेन्नई के खिलाफ आज की शाम होने वाले इस मैच में भी एलएसजी के लिए निकोसल फिर लौहा लेंगे। वहीं टीम को यहाँ से एक और जीत, उसे अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा देगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।