Nicholas Pooran Captain After 24 Hours International Retirement: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बीते मंगलवार (10 जून) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर पूरन ने सभी को हैरान कर दिया था। अब संन्यास के अगले ही दिन यानी करीब 24 घंटे के बाद ही पूरन को टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया गया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
संन्यास लेने के अगले ही दिन कप्तान बने Nicholas Pooran
दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) के आगामी सीजन के लिए एमआई न्यूयॉर्क ने निकोलस पूरन को कप्तान बना दिया है। बता दें कि पिछले सीजन वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने एमआई न्यूयॉर्क की कमान संभाली थी। पोलार्ड की कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ के लिए तो क्वालीफाई किया था, लेकिन टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी।
एमआई न्यूयॉर्क ने नए कप्तान का किया एलान (Nicholas Pooran)
एमआई न्यूयॉर्क ने सोशल मीडिया के जरिए निकोलस पूरन को 2025 सीजन के लिए कप्तान बनाने का एलान किया। पूरन 2023 और 2024 के सीजन में एमआई न्यूयॉर्क का हिस्सा थे। हालांकि दोनों ही सीजन वह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले। 2025 में वह पहली बार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
View this post on Instagram
टीम को 2023 का फाइनल जिताने में दिया था अहम योगदान (Nicholas Pooran)
एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में पूरन ने टीम के लिए 55 गेंदों में 249 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 13 छक्के निकले थे। पूरन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में बैटिंग करते हुए 64.66 की औसत और 167.24 के स्ट्राइक रेट से 388 रन स्कोर किए थे।
Read more:
कप्तान हो तो श्रेयस अय्यर जैसा! IPL 2025 के 7 दिन बाद दूसरी टीम को फाइनल में पहुंचाया